शम्मी कपूर की यादें (जन्‍म 21 अक्टूबर, 1931)

0
487

आपने देखा होगा कि बॉलिवुड में कुछ हस्तियां ऐसी हैं, जो अपने एक खास अंदाज के लिये पहचानी जाती है। जिससे वो अपनी एक अलग पहचान लेते हैं। ऐसे ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले  बेहतरीन एक्‍टर हैं शम्‍मी कपूर। जिनका आज जन्मदिन है।

Shammi Kapoor3Image Source: http://1.bp.blogspot.com/

शम्मी जी का जन्‍म 21 अक्टूबर, 1931 में हुआ। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में शम्मी को अपनी नई-नई अदाओं को गढ़ने का श्रेय दिया जाता है। अपनी चुलबुली जिंदादिल छवि से फिल्मों का रूख ही बदल दिया, क्योकि उस समय की फिल्मों के हीरो काफी संजीदा और रूमानी होते थे। बचपन से ही अभिनय की ओर जाने वाले शम्मी कपूर ने वर्ष 1953 में फिल्म जीवन ज्योति से अपने कैरियर की शुरूआत की। इसके बाद 1957 फिल्म तुमसा नही देखा से उन्हें पहचान मिलने लगी। इस फिल्म को करने के बाद न केवल शम्मी कपूर को बल्कि हिन्दी फिल्म जगत को भी एक नई दिशा मिली थी।

Shammi Kapoor2Image Source: http://www.indianfilmsinfo.com/

साल 1961 का फिल्म जंगली से उनका कैरियर काफी ऊंचे मुकाम पर पहुंच गया था। बड़े- बड़े सिंगर मोहम्मद रफी जेसे गायक उनकी आवाज बन चुके थे।

फिल्म जगत में शम्मी कपूर का स्थान आज तक कोई नही ले पाया। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। 7 अगस्त 2011 का वो काला दिन जब शम्मी कपूर की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटिल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होनें 79 वर्ष की अवस्था में 14 अगस्त 2011 में अतिम सासं लेते हुये इस दुनियां से विदा ली। आज भले ही शम्मी कपूर हमारे बीच नहीं है। पर उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में धड़कती रहेंगी।

Shammi Kapoor1Image Source: http://storage17.tunefiles.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here