मिट्टी नहीं बल्कि इस महिला के पेट में पलते हैं सैकड़ों केंचुए, जानें क्यों

0
284

कभी-कभी कुछ इस प्रकार की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं जिनके बारे में जानकार विश्वास होना कठिन हो जाता है, हालही में एक ऐसी महिला के बारे में जानकारी मिली है जिसके पेट में सैकड़ों केंचुए थे वैसे तो केंचुए आपने अभी तक मिट्टी में ही पैदा होते देखें होंगे, पर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में जानकारी देनें जा रहें हैं जिसके पेट में सैकड़ों केंचुए पल रहें थे, आइए जानते हैं इस महिला के बारे में।

यह मामला उत्तरप्रदेश के मुगल सराय जिले में सामने आया है, इस जिले की “नई बस्ती” नामक कालोनी में दिलशाद अहमद नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ में रहता है, पर हालही में उसकी पत्नी “नेहा बेगम” के पेट में अचानक दर्द उठा जो की लगातार तेज होता गया, हालत बिगड़ती जानकार दिलशाद ने अपनी पत्नी नेहा को “के जी नंदा” अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल के डाक्टरों ने नेहा का जल्द ही अल्ट्रासाउंड किया जिसके बाद में बहुत ही आश्चर्यजनक बात सामने आई, असल में अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में यह आया था कि नेहा के पेट में बड़ी संख्या में केंचुए मौजूद हैं। इस बात का पता लगने के बाद में डाक्टरों ने दिलशाद को ऑपरेशन की तारीख दे दी और ठीक दो दिन बाद में नेहा का ऑपरेशन हुआ जो की 4 घंटे तक लगातार चला। इस ऑपरेशन में नेहा के पेट से 150 केंचुए निकले, जो की एक चकित करने वाली बात थी।

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा साग-सब्जी में केंचुए के अंडे होने की वजह से हो सकता है। इसलिए खाने में साग-सब्जी का इस्तेमाल हमेशा अच्छी तरह धोकर ही करें। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है, उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here