इन खास उपायों को अपनाने से जीवन में नहीं होती पैसों की कमी

0
300
puja-path-many-problems-of-funding-ends cover

बहुत लोग भरपूर मेहनत करने के बाद भी अपने जीवन में धन को उतनी मात्रा में नहीं कमा पाते हैं जितनी उन्होंने मेहनत की होती है, इसलिए आज हम यहां आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं जिनको अपना कर आप अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं। हम आपको यह स्पष्ट कर दें कि इन उपायों को करने के दौरान आपके मन में इनके प्रति विश्वास तथा धैर्य होना जरूरी है। आइए अब हम आपको बताते हैं ये प्रभावशाली उपाय

1 – शास्त्रों के अनुसार बांस की लकड़ी को जलाना अशुभ माना जाता है। असल में बांस की लकड़ी को जलाने से पितृ दोष लगता है और घर में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती है, इसलिए कभी पूजन में “अगरबत्ती” को न जलाएं क्योंकि उसमें बांस की लड़की का उपयोग होता है।

2 – सुबह में जब आप उठें तो कुल्ला करके ही कुछ खाएं या पिएं। इससे पहले नहीं अन्यथा यह हानिकारक हो सकता है। घर के पूजन के स्थान में जो फूल आदि हो और यदि वे सूख जाएं तो उनको घर से हटा दें क्योंकि सूखने के बाद वे आपके घर में निगेटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं।

puja-path-many-problems-of-funding-endsimage source:

3 – यदि आपके घर में लगातार धनहानि हो रही है तब आप अपने घर के सभी सदस्यों के सिर से सात बार काले तिल से नजर उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से आपके घर में धन की हानि होनी बंद हो जाएगी।

4 – दही, चावल तथा सत्तू का सेवन रात्रि में न करें। ऐसा करने पर लक्ष्मी का अनादर होता है। रात्रि में जब सोये तब अपने पैरों को धोकर ही सोएं गीले पैर नहीं सोना चाहिए। इससे धन की हानि होती है। सोते समय हमेशा पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर सिर करके ही सोएं। भोजन यदि हो सके तो रसोई घर में ही करें ऐसा करने पर राहू शांत होता है, जिसके कारण आपकी उन्नति के द्वार खुलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here