कबाड़ी वाले की ईमानदारी देख आप भी कहेंगे “वाह गजब”

0
1007

आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि अब वो जमाना गया जब लोग एक दूसरे की मदद करते थे और इतने इमानदार थे कि किसी की गिरी हुई चीज नहीं उठाते थे। लेकिन आजकल ऐसा जमाना कहां। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो जनाब आपको बता दें कि आजकल भी कई लोग ऐसे हैं जो ईमानदार हैं और दूसरे की मदद करना जानते हैं। जी हां हाल में ऐसी ही एक खबर आई जिसने सभी लोगों के होश उड़ाकर रख दिए।
दरअसल राजस्थान में रहने वाले शांति भाडू ने कुछ दिनों पहले अपने घर की रद्दी, अखबार और पुराना सामान बेचने के लिए कबाड़ी वाले को बुलाया था। जहां पर कबाड़ लेने वाले ने कबाड़ का वजन कर सारी रद्दी ले ली।

kabadiwala-Return-One-Lakh1Image Source:

जब कबाड़ी वाला दुकान पर रद्दी लेकर पहुंचा और उसने सारी रद्दी बाहर निकाली तो उसने पाया कि एक किताब के अंदर एक लाख रुपए पड़े हुए हैं। जिसे देखकर कबाड़ वाला खुद भी हैरान रह गया। उसने यह बात अपने भाई को बताई, इसके बाद वह शांति भाई के घर पहुंचा, और उन्हें बताया कि उनके यह रुपए किताब के साथ ही आ गए थे। शांति भाई उसकी ईमानदारी देखकर हैरान रह गए और मान गए कि ईमानदारी अभी भी दुनिया में जिंदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here