जैसा की आप जानते ही हो कि हालही में “jio” की स्कीम के तहत देश भर में फ्री सिम बांटे गए हैं। जिसके तहत ग्राहक को फ्री इंटरनेट तथा फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिली है, पर क्या आप जानते हैं कि सरकार ने भी jio की स्कीम के जैसे ही फ्री सिम, इंटरनेट और फ्री कलिंग का तोहफा लोगों को दिया है, असल में इस बारे में अभी बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, इसलिए आज हम आपको इस बात की जानकारी मुहैया करा रहें हैं, आइए जानते हैं इस बारे में।
Image Source:
हालही में गोवा की सरकार ने एक नया एलान किया है और यह गोवा में रह रहें युवाओ के लिए बहुत बड़ी लाभ की बात है। इस एलान के मुताबिक गोवा सरकार ने अपने एक लाख से ज्यादा युवाओं को फ्री सिम के साथ में फ्री इंटरनेट तथा कॉलिंग की सुविधा दी है। इस स्कीम का लाभ 5 दिसंबर से ही लोग उठा रहें हैं। इस मुफ्त सिम के जरिए गोवा के युवा गोवा में मुफ्त कॉलिंग कर सकेंगें। यह फैसला गोवा की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए किया है। इस योजना के लिए गोवा सरकार ने वोडाफोन नामक टेलीकॉम कंपनी से करार किया हुआ है। इस योजना के अन्तर्गत 16 से 30 साल के युवा लोग मुफ्त सिम प्राप्त कर सकते हैं तथा उनको इस सिम में हर महीने 100 रूपए का टॉकटाइम तथा 3 जीबी डाटा मिलेगा।