तैयार हुई उड़ने वाली कार, जल्द ही आएगी आपके पास

0
623

 

आज हम बात कर रहें हैं कारों के बारे में, पर यहां किसी सामान्य कार की बात नहीं हो रही है, बल्कि हम उड़ने वाली कार की बात कर रहें हैं। हालांकि उड़ने वाली कार की परिकल्पना काफी पहले हो चुकी थी, पर ये कारें अभी तक सिर्फ साइंस फिक्शन का ही विषय रही हैं। इनके बनने के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं आई थी, पर वर्तमान में पुर्तगाल की एक स्टार्टअप कंपनी ने उड़ने वाली कार को जन सामान्य के लिए सड़क पर उतारने के सपने को सच कर दिखाने की सोची है। विशेष बात यह है कि इस कार में यातायात तथा हवाई नियमों का अच्छे से ध्यान रखा गया है, आइए जानते हैं कि आखिर यह कार कैसी दिखती है और इसमें क्या क्या सुविधाएं मौजूद हैं।

Image Source:

कैसी है यह उड़ने वाली कार –

सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस कार में एक विमान तथा एक कार दोनों की ही खूबियां है। इस कार के ऊपर दो ब्लेड वाला एक फोल्डिंग फैन लगा है तथा इसके पीछे प्रोपेलर लगें हैं, जो की इस कार को हवा के दौरान आगे की ओर गति प्रदान करते हैं। 100 हॉर्स पॉवर के दो इंजन भी इस कार में लगाए गए हैं। यह कार सड़क पर 161 किमी प्रति घंटे तथा हवा में 177 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इस कार में पायलेट के अलावा दो अन्य लोग भी बैठ सकते हैं। विशेष बात यह है कि इस कार के लिए आपके पास में वैधानिक लाइसेंस होना चाहिए तथा कम से कम 25 घंटे की उड़ान का अनुभव भी होना चाहिए। इस कार के बेसिक मॉडल की कीमत करीब 2.57 करोड़ रूपये है। अब देखना यह है कि यह कार कब तक बाजार में उतरती है तथा लोगों का अनुभव इस कार के प्रति कैसा रहता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here