यहां की जमीन उगल रही हैं आग, देख कर लोग भी हैं हैरत में

0
424
आग

 

क्या कभी जमीन पानी के स्थान पर आग उगल सकती हैं। आपका जवाब यकीनन न हीं होगा, पर हाल ही में ऐसी एक घटना घटी हैं जिसको देख कर लोग हैरान हैं। यह मामला इंदौर के मंदसौर के क्षेत्र सेमली दीवान गांव में सामने आया हैं। हुआ यह कि एक किसान अपने खेत में बोरिंग कराया था। जब बोरिंग करने वाले मजदूरों ने पाइप जोड़ने के लिए वैल्डिंग किया तो जमीन से आग के शोले उठने लगे। इस घटना के बारे में पता चलते ही गांव के लोग भी खेत में आ पहुंचे। लोगों ने जब आग को बुझाने के लिए मिट्टी डाली तो वह और भी भड़क गई। जमीन से उठती इस आग को देख कर लोग बहुत हैरान हैं। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इस बारें में।

जमीन में हैं मिथेन गैस –

आगImage Source:

सेमली दीवान गांव के उदयसिंह चौहान ने इस घटना के बारे में बताया कि “हम लोगों ने बोरिंग कराया था। खुदाई का काम सुबह से शाम 9 बजे तक चला। करीब 500 फिट गहराई में पानी के संकेत मिले। इसके बाद बोरिंग करने वाले व्यक्ति ने केसिंग पाइप डाल दिया और वैल्डिंग करने लगा।

जैसे ही उसने वैल्डिंग करना शुरू किया तो बोरिंग के गड्ढे से आग के शोले उठने लगे। जिसे देख कर्मचारी ने वैल्डिंग का कार्य रोक दिया और अगले दिन दोबारा से वैल्डिंग का काम शुरू किया, पर अगले दिन भी यही हुआ। लोगों ने बताया की जमीन में मिथेन गैस हैं इसलिए ऐसा हो रहा हैं।

इस घटना से सारा गांव हैरान हैं। लोगों का मानना हैं कि जमीन की गैस के कारण ऐसा हुआ था। लोगों ने बताया कि जमीन के नीचे से 7 से 8 फिट की आग निकल रही थी। अंत में ट्यूबवेल में पानी डालकर लोगों ने ट्यूबवेल का मुंह बंद किया तब जाकर आग बुझी। इस प्रकार से इस घटना ने सभी को चौका दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here