समुद्री सीपियों से बना बेहद ही अनोखा द्वीप

0
663

आप सभी ने रेत में पाई जाने वाली सीपियों का उपयोग घर पर किसी खास सीनरी को बनाने के लिए किया होगा या बाजार में मिलने वाली सीप की सीनरी देखी ही होगी जो सीप से बनी होने के कारण बेहद ही खूबसूरत दिखती है। पर यदि आप किसी सीनरी की जगह ऐसे आइलैडं को देखें जो सिर्फ सीप से ही बना हो ते कैसा महसूस करेंगे, सुनने में भले ही आपको हैरानी हो पर ये सही है। सीपियों से बना यह आइलैंड “फडिऊथ आइलैंड” है। जो पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल कोस्ट देश में लगभग 7,465 एकड़ में फैला हुआ है। सीप से बने इस आइलैंड की सुंदरता इतनी मनमोहक है कि इस देखने को लिए दूर-दूर देशों के लोग खिंचे चले आते है।

fadiouth-island-made-of-sea-shells1Image Source:

आज के समय में यह दुनियाभर के पयर्टकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वैसे तो इस देश में कई द्वीप हैं पर सीपियों से बना यह सुंदर द्वीप पहला है। यहां पर सीपियों के इकट्ठा होने का एक मात्र कारण यह है कि यह जिन समुद्री जीव से तैयार होती है, उन समुद्री जीवों का उपयोग ये लोग खाने के लिए करते हैं। इस द्वीप के लोग इनके अंदर के मीट को बाहर निकालकर खाली सीपियों को फेंक देते है या फिर ये समुद्री जीव मरने के बाद लहरों के द्वारा समुद्र के किनारे पर आकर इकट्ठा होने लगता है। जिनकी मात्रा करोड़ों में होती है। इसे लोग शैल आइलैंड के नाम से भी जानते है, क्योंकि इस आइलैंड पर इतनी सीपियां देखने को मिल जायेगी, कि जहां कर आपकी नजर जायेगी पूरे में सीपियां ही दिखाई देती हैं, इसलिए यहां रहने वाले लोग इसका प्रयोग घर बनाने, मकानों की दीवारों में, रास्तों को बनानें में, यहां तक कि कब्र के बनानें में भी इसी का उपयोग किया जाता है। सीपियों से बने इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। इस देश में और भी कई द्वीप है जिसे जिन्हें आपस में जोड़ने के लिए 400 मीटर लंबा लकड़ी का पुल बनाया गया है और इसी लकड़ी के पुल को पार करके दूसरे द्वीप के लोग यहां फडिऊथ द्वीप में प्रवेश कर पाते है। यहां पर ज्यादातर 90 फीसदी मुस्लिम की अबादी पाई जाती है। इसके अलावा यहां पर अनमोल जड़ी-बूटियों का भी भंडार भरा पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here