कुत्ते को हत्या के केस पर मिली सजा-ए-मौत

0
335

हत्या के केस में ज्यादातर इंसानों को ही सजा देने के बारे में आपने सुना होगा, पर क्या जानवरों को भी इसकी सजा मिलती है, ऐसे मामले ना तो पहले देखें है, ना ही सुनने में आए है, पर एक दिलचस्प घटना ने उस वक्त सभी को हैरान करके रख दिया, जब एक कुत्ते को अदालत ने सुना दिया सजा-ए-मौत का फरमान।

अमरीका के मिशिगन की एक अदालत का फैसला काफी चौंका देने वाला था, जहां पर एक कुत्ते को किसी अन्य कुत्ते की हत्या के केस के लिए कटघरे में लाया गया था। कोर्ट के द्वारा इस कुत्ते को अन्य कुत्ते की हत्या के लिए मौत की सजा सुना दी गई। लेकिन बाद में जब मृत कुत्ते से उसका DNA टेस्ट करके मिलान कराया गया, तो परिणाम उससे मेल ना खाते हुए निकले, जिससे उस कुत्ते को बाद में बरी कर दिया गया।

dog-gets-death1Image Source:

बताया जाता है कि जेब नाम के इस कुत्ते पर पड़ोस के ही एक व्लाड नामक कुत्ते की हत्या करने का आरोप लगा था। जिसके लिए उसे सजा-ए-मौत देने के आदेश मिले थे, लोकिन ठोस सबूत ना मिलने के कारण बाद में उसे निर्दोष मान बरी कर दिया गया और अब वह अपने मालिक के पास है। जेब नाम का यह कुत्ता बेल्जियाई मालिनोइस नस्ल का है। अपने प्यारे से कुत्ते को वापस पाकर उसका मालिक कीनिथ जॉब काफी भावुक होकर उसे प्यार करने लगें।

जेब नाम के कुत्ते को हत्या का केस उस दौरान ठोका गया, जब 24 अगस्त को व्लाड नामक कुत्ते का शव मिला जिसके नजदीक जेब को खड़ा देखा गया था। इस शक के आधार पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पोमेरानियन नस्ल का मृत पड़े उस कुत्ते के शरीर पर काफी चोट के निशान थें। जिसे देखकर लगा रहा था कि वह किसी बड़े जानवर के द्वारा मारा गया है। जिसके लिए अदालत ने जेब को मौत की सजा सुना दी, लेकिन बाद में जब मृत कुत्ते के खून से उसका DNA टेस्ट कराने का मांग की गई, तब इसकी मंजूरी लेकर DNA टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट में जेब इस हत्या के आरोप में निर्दोष साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here