सावधान- अपग्रेड वर्जन ‘गोल्ड व्हॉट्सेप’ को ना करें इंस्टॉल

0
417

हालांकि अब तो अधिकतर लोग व्हॉट्सेप पर एक्टिव रहते है।अगर आप भी व्हॉट्सेप यूजर है तो हो सकता है आपके पास पिछले कुछ दिनों में एक मैसेज आया होगा, जिसमें आपको अपग्रेड वर्जन ‘गोल्ड व्हॉट्सेप’ डाउनलोड करने की सलाह दी गई होगी। अगर आपके पास भी यह मैसेज आया है तो आप सतर्क हो जाएं। इस मैसेज में लोगों को सूचना दी जा रही है कि ये अपग्रेड वर्जन लीक हो चुका है और इसे सिर्फ बड़ी हस्तियां इस्तेमाल करती है। इसके साथ ही यूजर्स को ये बताकर चकमा दिया जा रहा कि इसमें वीडियो कॉल, गलती से भेजे गए मैसेज को हटाने की सुविधा और एक साथ 100 फोटोज भेजने की जैसी सुविधाएं है।

whatsaapImage Source :http://dc-cdn.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

आपके पास अब तक ये मैसेज नहीं आया है तो आप खुशकिस्मत है। वो इसलिए क्योंकि जिसके पास भी ये मैसेज आया है उनके साथ बहुत बड़ा धोखा दिया जा रहा है। व्हॉट्सेप ने ऐसा गोल्डन वर्जन जैसा कोई अपडेट लॉन्ज ही नहीं किया है। दरअसल neurogadget.net के तहत ये हैकर्स की सोची समझी चाल है। जिसमें यूजर्स को जाल में फंसाने की कोशिश की गई है।

1BAC1FAC00000578-0-image-a-48_1459882475232-(1)Image Source :http://i.dailymail.co.uk/

इसकी काफी संभावना है कि जिन यूजर्स के पास ये मैसेज आया है उस डिवाइस में वायरस आ चुका है। जल्द से जल्द मोबाइल में एंटी वायरस डाउनलोड़ कर लें ताकि हैकर्स आपके फोन का व्यक्तिगत डेटा ना इस्तेमाल कर पाएं। तो आप इन हैकर्स की सोची समझी चाल को सफल ना होने दें। इसके साथ ही ऐसे मौसेज को पढ़ कर ही डिलीट कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here