भीषण गर्मी की तेज तपन से दो गांव जलकर हुए राख

0
281

इन दिनों की भीषण गर्मी और तेज धूप के बारे में तो रोज आप लोग जान ही चुके होंगे कि आज कल सूर्य के तेज प्रभाव से शरीर तो क्या रोटिया य़ा फिर ऑमलेट भी तैयार किया जा सकते है। सड़क पर मानों जैसे आग लगी हुई है। इस तेज तपन का सबसे भंयकर अंजाम ओडिशा में देखने को मिला। जब दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग से 90 घर जल कर राख हो गए। इस आग की लपटों की शुरूआत ढेंकनाल जिले के हरचुआन गांव से हुई जिसने 50 घरों को अपने आगोश में ले जलाकर राख कर दिया।

odisha-burn-due-to-heat1Image Source:

दूसरी घटना सुबार्नपुर जिले के रंगारपुर गांव में देखने को मिली इसमें 40 घर जलकर राख हो गए। वहां के अधिकारियों ने भले ही आग पर काबू पा लिया हो पर गर्मी के इस तेज प्रभाव ने कितने लोगों को बेघर कर उन्हें लाचार कर दिया है। अप्रैल के शुरुआत में ओडिशा का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

odisha-burn-due-to-heat2Image Source:

जो बढ़कर 48.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। बढ़ती गर्मी और लू के चलते यहां के स्कूलों की छुट्टियां को बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया था।
लू लगने से अब तक यहां पर 99 लोगों की जाने जा चुकी है। वहीं 90 घर तबाह हो कर सड़क पर गये है। चारों ओर जंगल होने के कारण आग पर काबू पाना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए यहां के लोगों के खुले मैदान पर पेड़ पौधों के बीच सोने के लिए भी मना किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here