भविष्य में हो जाएगा कंप्यूटर और स्मार्टफोन का अंत!

0
388

गूगल और अन्य कंपनियों की मदद से दुनिया भर में टेक्नोलॉजी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। आप तकनीक का अंदाजा इससे ही लगा सकते हैं कि जहां पहले लोग भारी कंप्यूटरों का इस्तेमाल करते थे तो अब लोग लैपटॉप और टैब को हाथों में लेकर काम करते हैं। बढ़ती तकनीकि के साथ अब गूगल एक और कमाल करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। गूगल कंपनी के सीइओ सुंदर पिचाई ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आने वाले समय में कंप्यूटर और स्मार्टफोन का चलन खत्म हो जाएगा। कहा कि भविष्य में फिजिकल डिवाइस का कॉन्सेप्ट खत्म हो जाएगा और इसकी जगह इंटेलिजेंट असिस्टेंट आएगा जो कि दिनभर आपके संग रहेगा।

आज के समय में भले ही लोग स्मार्टफोन की चौकोर टच स्क्रीन पर ज्यादा काम कर रहे हैं, लेकिन गूगल के सीईओ का कहना है कि आगे बिना आकार वाले कंप्यूटर का अविष्कार होगा। उन्होंने कहा कि अब हम ‘मोबाइल फर्स्ट की दुनिया से बाहर निकल कर जल्द आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस फर्स्ट की दुनिया की ओर कदम बढ़ाने जा रहे हैं।’

sundar-pichaiImage Source :http://tynmedia.com/

दरअसल सुंदर पिचाई इस मौके पर अपनी प्लेबुक के बारे में बात कर रहे थे। आपको बता दें कि इस समय गूगल आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और इससे संबंधित तकनीक पर काम करने में जुटा हुआ है। इसके एडवांस्ड सॉफ्टवेयर की मदद से गूगल फोटो और ट्रांसलेट जैसी वेब सेवाएं चल रही हैं। मैजिक लीप नाम के स्टार्टअप के प्रमुख निवेशक में गूगल कंपनी भी शामिल है। इस स्टार्टअप ने ऑगमेंटेड रिएलिटी सिस्टम बनाने के लिए लगभग 1 बिलियन डॉलर इकट्ठा किया है। इसकी मदद से लोग वर्चुअल 3डी तस्वीरें और जानकारियां देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here