सीरियल बम धमाकों से दहला ब्रसेल्‍स, 23 की मौत

0
324

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स मंगलवार को उस समय दहल गया जब यहां हुए सीरियल बम धमाकों में लगभग 23 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 35 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। यहां तीन बम धमाके हुये। ब्रसेल्‍स एयरपोर्ट के मुख्य कक्ष के पास दो विस्फोट  हुए और मेट्रो स्‍टेशन के पास एक विस्फोट हुआ। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ब्रसेल्स हवाई अड्डा और सिटी मेट्रो पर अपनी दिनचर्या के अनुसार लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। दिन में अचानक हुये बम बिस्फोट ने पूरे शहर को सन्न कर दिया। इस भयंकर बम विस्फोट के बाद चारों ओर खून से लथपथ लोगों के साथ अफरातफरी मच गई। इस घटना में करीब 23 लोगों की मौत हो गई और 35 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

बेल्जियम में आतंकी खतरे के निर्देश दे दिये गये हैं और इसके साथ ही पड़ोसी देश नीदरलैंड ने भी राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा को कड़ी कर चारों ओर सख्ती के कड़े इतजांम कर दिये गये हैं। इन बम धमाकों को आत्‍मघाती हमला बताया जा रहा है।

blastImage Source: http://sth.india.com/

बताया जा रहा है कि धमाके से पहले लोगों ने फायरिंग की आवाज भी सुनी थी। जिसे देखते हुये एयरपोर्ट तक जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि भीड़ वाली जगहों पर ना जायें। अभी बम धमाकों का कारण नहीं बताया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here