इन 5 टिप्स से ठीक होगा आपका भीगा हुआ मोबाइल फोन

0
429

कई बार हमारी लापरवाही या फिर भूल से मोबाइल फोन पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है। ऐसे में मोबाइल को खराब होने से बचाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। मोबाइल को सुखाने के लिए कई लोग हीटर, ओवन और हेयरड्रायर तक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से मोबाइल ठीक होने के बजाय और खराब हो जाता है, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप इन पांच तरीकों से अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं।

1. अगर आपका मोबाइल पानी में गिर गया हो या फिर बारिश में भीग गया हो तो सबसे पहले मोबाइल की बैटरी निकाल लें। बैटरी के साथ सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड जैसी एक्सेसरीज को भी बाहर निकाल दें। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है।

25-1440492241-11Image Source :http://telugu.gizbot.com/

2. मोबाइल की एक्सेसरीज को निकालने के बाद सभी पार्ट्स को सुखा लें। मोबाइल को सूखाने के लिए एक टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। आप मोबाइल को एक नरम तौलिए से भी साफ कर सकती हैं।

3. इसके बाद अपने मोबाइल को चावल से भरे एक डब्बे में रख दें। इस डब्बे को किसी गर्म जगह पर दो दिनों के लिए रख दें। आप इस डब्बे को जितने दिनों के लिए गर्माहट में रखेंगे फोन ठीक होने की संभावना उतनी ही अधिक बढ़ेगी।

4. चावल के बर्तन के अलावा आप सिलिका जेल पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन जेल पैक्स में नमी सोखने की शक्ति चावल से भी अधिक होती है।

5. मोबाइल को वैक्यूम क्लीनर से बीस से तीस मिनट तक सुखाएं। इससे इंटर्नल पार्ट्स में छिपा पानी अच्छी तरह से बाहर निकाल आता है।

maxresdefaultImage Source :https://i.ytimg.com/

ऐसा ना करें-

गीले मोबाइल में हेयरड्रायर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ड्रायर बहुत तेजी से हवा फेंकता है, जिससे फोन का सर्किट पिघलने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा मोबाइल से निकलने के बजाय पानी इंटर्नल पार्ट्स तक में पहुंच जाता है। जिससे मोबाइल के ठीक होने की संभावना कम हो जाती है। इसी के साथ मोबाइल को ऑन करने में ज्यादा जल्दी ना करें।

happy-girl-relaxing-on-bedImage Source :http://casabooks.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here