हमले के बाद बोले केजरीवाल- ‘शीशा टूटा, हौसला नहीं’

0
296

जैसा कि सभी को पता है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल पांच दिवसीय पंजाब के दौरे पर हैं। आज सुबह जैसे ही वह लुधियाना से निकले तो पंजाब में कुछ लोगों ने उनकी कार पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। हालांकि सीएम केजरीवाल को इस हमले में कोई चोट नहीं आई है। वह एकदम ठीक हैं। इस मामले की सारी जानकारी खुद सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए दी है।

सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि मेरी कार पर लाठी और डंडों से लेकर लोहे की रॉड से हमला किया गया है। जिसमें मेरी कार का आगे का कांच टूट गया है। बादल और कांग्रेस मेरे इस पंजाब दौरे से परेशान हैं, वह मेरी कार का शीशा तोड़ सकते हैं लेकिन आत्मविश्वास को नहीं तोड़ सकते।

सीएम-केजरीवाल-ने-अपने-ट्वीट-में-कहा-है-कि-मेरी-कार-पर

यही नहीं इस मामले की खबर मिलते ही आप के नेता आशीष खेतान ने भी पंजाब के सीएम बादल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह एक योजनापूर्ण काम था। जिसमें बादल ने कुछ लोगों के जरिए केजरीवाल की कार पर पत्थर और रॉड से हमला करावाया है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

बता दें कि इस दौरान सीएम केजरीवाल पर भी हमला करने की कोशिश की गई। केजरीवाल ने बताया कि भगवान की दुआ से वह एकदम ठीक हैं। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि केजरीवाल की कार पर हमला करने को लेकर जहां आप नेता बादल सरकार को निशाना बना रहे हैं, तो क्या सच में केजरीवाल के दौरे से बादल सरकार घबराई हुई है या फिर यह केजरीवाल का एक पब्लिसिटी स्टंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here