एक देश जहां आयोजित होती है मिस्टर अग्ली प्रतियोगिता

0
376
Mison Sere smiles after winning the 2015 edition of the Mr Ugly competition, in Harare, Saturday, Nov. 21.2015. Sere who controversially dethroned former Mr Ugly William Masvinu to scoop the top prize of $500 in a contest marked by allegations of cheating. Masvinu has had it relatively easy over the past 3 years when the contest struggled to draw more than 10 contestants. This year's competition attracted 35 contestants with organisers saying they were looking for people with natural ugliness. (AP Photo/Tsvangirayi Mukwazhi)

दुनिया में सुन्दर दिखने के लिए होड़ मची हुई है। हर कोई दूसरे से ज्यादा सुन्दर दिखना चाहता है। रोज़ कम्पनियां ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट मार्केट में लांच करती हैं जिससे आप पहले से ज्यादा सुन्दर और आकर्षक नज़र आएं, लेकिन आप यह जानकर हैरान होंगे कि दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें अपनी बदसूरती पर गर्व है और वह सबसे बदसूरत बने रहना चाहते हैं।

Zimbabwe's Mr UglyImage Source: http://or-politics.com/

दुनिया भर में सबसे सुन्दर इंसान के लिए तरह-तरह के ब्यूटी कांटेस्ट आयोजित किए जाते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के ज़िम्बाब्वे में एक ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसे शायद आप मानव सोच के बिल्कुल विपरीत मानेंगे। यहां आयोजित प्रतियोगिता में ज़िंबाब्वे के सबसे बदसूरत आदमी का चुनाव किया जाता है। जजों को सबसे बदसूरत आदमी का चुनाव करना होता है।

Zimbabwe's Mr Ugly3Image Source:http://www.todayonline.com/

इस बार राजधानी हरारे के एक पब में शनिवार को हुई चौथी सालाना ‘मिस्टर अग्ली’ प्रतियोगिता में जजों ने 42 साल के मैसन सेरे को देश के सबसे बदसूरत व्यक्ति का खिताब दिया गया। मैसन सेरे के मुंह के कई दांत गायब हैं और उनका रंग भी काफी गहरा है, लेकिन इस प्रतियोगिता के दौरान बहुत बवाल मचा।

2012 से लगातार सबसे बदसूरत आदमी का ख़िताब जीतने वाले विलियम मसवीनू प्रतियोगिता में इस बार रनर अप रहे। वह जजों के फैसले से नाखुश हैं।

Zimbabwe's Mr Ugly2Image Source: http://i.ndtvimg.com/

मसवीनू का कहना है कि जजों ने उसे जानबूझ कर पहला ख़िताब नहीं दिया। सेरे बदसूरती की प्रतियोगिता के लिहाज से खूबसूरत है।

इस प्रतियोगिता में जीतने पर सेरे को 500 डॉलर का इनाम प्राप्त हुआ है, जबकि मसवीनू को रनर अप रहने पर 100 डॉलर का इनाम मिला है। सेरे ने कहा है कि मैं अपने आलोचकों से परेशान नहीं हूं। इस जीत के लिए उन्होंने भगवान और जजों का धन्यवाद किया। साथ ही आशा जताई है कि अब उन्हें टीवी में काम करने के कॉन्ट्रैक्ट्स भी मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here