कुत्ते द्वारा जन्में छोटे बच्चे आपने देखें ही होंगे पर हाल ही में एक कुत्ते ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसको देखकर लोग हैरान हो रहें हैं। जी हां, हाल ही में यह घटना घटित हुई है, जिसमें एक कुत्ते ने हरे रंग के नवजात बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे को देखने के लिए कुत्ते के मालिक के घर काफी लोग आ रहें हैं। इस नवजात कुत्ते के बच्चे का रंग असल में हरा है जो इस बच्चे को और भी अनोखा बना रहा है। इस कुत्ते के बच्चे की तस्वीरें वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आइए अब आपको विस्तार से हम इस अजीबो-गरीब कुत्ते के बच्चे के बारे में बताते हैं।
Image Source:
आपको सबसे पहले हम बता दें कि इस कुत्ते के बच्चे का जन्म स्विट्जरलैंड के गोल्सपाई (Golspie) नामक स्थान पर हुआ है। इस डॉगी की मालिक “लुईस सदरलैंड” नामक एक महिला हैं। वे बताती हैं जब उनके घर पर डॉगी ने बच्चे को जन्म दिया, तो वे हैरान रह गईं क्योंकि जन्मा बच्चे सामान्य रंग का नहीं था, बल्कि हरे रंग का था। आपको हम बता दें कि इस डॉगी का नाम “रियो” है। यह 3 वर्ष की है और पिछले सप्ताह ही इसने 9 बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से एक बच्चे का रंग हरा था। इस बच्चे को देख कर डॉगी की मालिक लुईस हैरान हो गई। यह बताया जा रहा है कि ऐसा होने के पीछे पिगमेंट की कमी हो सकती है। असल में पिगमेंट की कमी से बच्चे में सामान्य रंग नहीं उभर पाता है। डॉगी की मालिक लुईस ने इस हरे रंग के पपी का नाम “पप फॉरेस्ट” रखा है। आपको हम यह भी बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले 3 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।