कुत्ते सिर्फ वफादार ही नहीं होते बल्कि समझदार भी होते हैं, हाल ही में इस बात को एक This smart doggy goes to park sitting in the bus ने साबित कर दिखाया है। जी हां, हाल ही में एक ऐसी Doggy सामने आई है, जिसकी समझदारी को देख कर सभी लोग हैरान हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं कि कुत्ते की प्रजाति बहुत समझदार होती है और यह किसी भी बात को एकदम समझ जाते हैं। यही कारण है कि कुत्ते और मानव के बीच पुराने समय से एक भावनात्मक नाता रहा है। उपन्यास सम्राट के नाम से प्रसिद्ध हिंदी लेखक मुंशी प्रेमचंद की कहानी “पूस की रात” कुत्ते और मानव के बीच के भावनात्मक संबंध को ही दर्शाती है। आज हम आपको जिस स्मार्ट Doggy के बारे में बता रहें हैं असल में वह स्मार्ट Doggy वर्तमान में अपने कार्य के लिए इंटरनेट पर काफी फेमस हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसी स्मार्ट Doggy की तस्वीरे काफी शेयर की जा रही हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं कि इसको लोग आखिर स्मार्ट Doggy क्यों कह रहें हैं।
Image Source:
सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस स्मार्ट Doggy का नाम “एक्लिप्स” है और यह अमेरिका के सिएटल नामक स्थान पर रहती है। एक्लिप्स नामक यह Doggy इतनी समझदार है कि यह बस स्टॉप पर अकेली ही चली जाती है और पार्क जानें वाली बस को पहचान कर खुद ही बस में सवार हो पार्क पहुंच जाती है। असल में बात यह है कि एक्लिप्स नामक यह स्मार्ट Doggy पिछले कई वर्षों से अपने मालिक के साथ पार्क जा रही थी, इसलिए ही वह सभी रास्तों को अच्छे से पहचान गई है और अब जब कभी उसका मालिक किसी वजह से पार्क नहीं जा पाता, तो यह स्मार्ट Doggy खुद ही बस में चढ़ अपने आप पार्क घूम आती है। एक्लिप्स को कई बार स्थानीय लोगों ने अकेले ही बस में सफर करते देखा है और इसकी समझदारी के कारण ही बहुत लोग इसके फैन भी बन चुके हैं। आपको हम यह भी बता दें कि फेसबुक पर एक्लिप्स का एक पेज भी बना हुआ है, जिसको 10, 463 लोग फॉलो कर रहें हैं।