जानवर आपने काफी देखें ही होंगे, पर क्या आपने किसी ऐसे जानवर को देखा है जो कब्र में घुसकर मानव की लाश को खा जाता हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही जानवर के बारे में जानकारी दे रहें हैं। असल में यह जानवर हाल ही में पकड़ा गया है। यह काफी खतरनाक जानवर माना जाता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह जानवर एक विश्वविद्यालय के क्लास रूम से पकड़ा गया है, आइए अब आपको बताते हैं इस जानवर और इसके क्लास रूम में घुसने के बाद की घटना के बारे में।
Image Source:
यह मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के “सागर” जिले से। यहां पर स्थित डॉ. हरीसिंह गौर यूनिवर्सिटी में कॉमर्स डिपार्टमेंट की क्लास में उस समय हंगामा मच गया, जब कब्र से मानव लाश निकाल कर खाने वाला एक जानवर क्लास रूम में घुस गया। आपको बता दें कि मानव लाश खाने वाले इस जानवर का नाम “कवरबिज्जू” है। यह काफी खतरनाक जंतु माना जाता है। यह एक मांसाहारी जंतु होता है और कभी-कभी जीवित लोगों पर भी हमला कर देता है। यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में जब यह जानवर घुसा तो वहां हड़कंप मच गया और क्लास रूम से बच्चे भाग खड़े हुए। कुछ बच्चे अपनी बैंचों पर ही खड़े हो गए। कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी के परिसर में दहशत का माहौल बन गया। इस बात को देखने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फॉरेस्ट विभाग को खबर कर दी, जिसके कुछ समय बाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में फॉरेस्ट विभाग की टीम आ गई और काफी मशक्कत के बाद कवरबिज्जू नामक जानवर को पकड़ लिया गया। फॉरेस्ट विभाग की टीम ने बताया कि यह जानवर असल में घायल है और इसका इलाज कर इसको वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस प्रकार से मानव लाश को खाने वाले इस जानवर को पकड़ कर फॉरेस्ट टीम ले गई है।