बाबा रामदेव का नाम पूरे देश में जाना जाता है। बाबा की संस्था पतंजलि के प्रोडक्ट देश के बाजारों में कई वर्षों से मजबूत स्थिति में स्थापित प्रोडक्टों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बाबा ने हमेशा से ही देशवासियों से आह्वान किया है कि वह देशी वस्तुओं का ही प्रयोग करें। वहीं, मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो आजकल चर्चा इस बात की है कि योग गुरु बिहार में जल्द ही अपनी पतंजलि मदिरा लाने वाले हैं।
बाबा रामदेव ने देश और दुनिया के लोगों को न सिर्फ योग सिखाया बल्कि योग की उपयोगिता के विषय में भी जागरूक किया। धीरे-धीरे विश्वास पाकर लोग बाबा रामदेव से जुड़ने लगे और उनके प्रोडक्ट को भी इस्तेमाल करने लगे। बीते दिनों बाबा ने मैगी के बंद होने पर पतंजलि आटा नूडल्स बाजार में उतार दिए। यह तो आप जानते ही हैं कि बिहार में 1 अप्रैल से शराब की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। अब सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि इस शराब बैन के पीछे बाबा का ही हाथ है। साथ ही कहा जा रहा है कि बिहार में जल्द ही शराब के नशे जैसी और उसके स्वाद के जैसी ही पतंजलि मदिरा बाजार में आने वाली है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस मदिरा का असर अन्य शराब की तरह ही होगा, लेकिन यह मदिरा शरीर में किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाएगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस मदिरा के लिए बाबा रामदेव का दावा है कि यह पेड़ पौधों और जड़ी बूटियों की मदद से बनाई जा रही है।
Image Source: http://vinepair.com/
यह खबर सुनकर बिहार में शराब पीने वाले लोगों को काफी राहत मिली होगी। ऐसे लोगों का मानना है कि भले ही शराब देरी से बाजारों में आए पर आए जरूर। साथ में बाबा की शराब से तो शरीर को नुकसान भी नहीं होगा।