7 वर्ष के बच्चे को कचरे में मिले लाखों रूपए, जानें इस बारे में

0
368

 

वैसे तो करोड़पति बनने में काफी समय और मेहनत लगती है, पर किस्मत साथ दें तो किसी भी व्यक्ति का समय बदलते देर नहीं लगती, ऐसा ही कुछ हुआ है 7 साल के एक बच्चे के साथ। जी हां, यह सच है हालही में एक महज सात के बच्चे को कचरे के डिब्बे से लाखों रूपए मिले हैं और इसलिए ही इस घटना को लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहें हैं। आइए आपको हम बताते हैं इस मामले को।

Image Source:

असल में यह घटना अमेरिका के साउथ कैरोलिना की है, यहां पर रहने वाला सात साल का ग्रिफ्फिन स्टील नामक बच्चा अब अपने एक फैसले से लोगों का हीरो बन चुका है। यह घटना उस समय घटी जब ग्रिफ्फिन स्टील अपने पिता के साथ गाड़ी में गैस भरवाने के लिए गया था। गैस स्टेशन पर जब उसके पिता अपनी गाड़ी में गैस भरवा रहें थे, उस समय वह पास के स्टोर से जूस लेने के लिए चला गया और रास्ते में उसको एक नोट पड़ा दिखाई दिया, पर उस पर लगे रंग को देख कर ग्रिफ्फिन को कुछ गड़बड़ी लगी और ग्रिफ्फिन ने उस नोट को अपने पिता को दिखाया। इसके बाद में जब ग्रिफ्फिन स्टील जूस के पैकेट को फैकने के लिए डस्टबिन के पास गया तो वह चकित रह गया, क्योंकि वहां पर उसको नोटों से भरा बैग दिखाई दिया। कचरे के डिब्बे में नोट देख कर उसने अपने पिता को बताया और उसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी निकाली तो पता लगा की मिर्टल बीच से कुछ दूरी पर एक घंटे पहले ही डैकती हुई थी और चोरों ने कचरे के डिब्बे में नोट छुपा दिए ताकि वह उनको ले जा सके, पर इससे पहले ही ग्रिफ्फिन स्टील को इस बात की खबर लग गई और पैसा पुलिस को मिल गया। यह घटना हमें न सिर्फ ईमानदारी सिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि ईमानदारी से कार्य करने पर सिर्फ लाभ ही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here