राष्ट्रपति से इनाम लेते समय उतर गई पैंट

-

जरा सोचें कि आप अपने किये किसी बेहतरीन काम के लिए अपने देश के राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण कर रहे हों, तभी आपकी पैंट खिसक कर नीचे गिर जाए तो क्या होगा ? जी हां, यहां हम आपको ऐसे ही एक हादसे के बारे में बता रहे हैं। यह घटना हुई है एक क्रोएशियाई मानवाधिकार कार्यकर्ता के साथ। इवान ज्वोनिमिर सिकाक को मानवाधिकार क्षेत्र में उनके बेहतरीन काम के लिए क्रोएशियन राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर-कितारोविचेन सम्मानित कर रही थीं तभी उनकी पैंट खिसक कर नीचे गिर गई। वो उस समय मंच पर ही थे और राष्ट्रपति के हाथों सम्मान ले ही रहे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=Jfvjh58SXfU

Video Source: https://www.youtube.com/

लगभग इसी प्रकार की एक और खबर से आपको बाखबर कर दें। इस खबर के मुताबिक लोगों ने स्वयं अपने सारे कपड़े उतार लिए। यह अजब वाकया घटा स्पेन के मैड्रिड में। असल में स्पेन के मैड्रिड में एक आउटलेट ने प्रमोशन का अनोखा तरीका अपनाया। साल के पहले दिन सबसे पहले आने वाले 100 शॉपर्स को मुफ्त में कपड़े देने की योजना चलाई गई। लोग भी कम नहीं थे, मौका छूट न जाए इसलिए सुबह सवेरे ही लोग आउटलेट के बाहर कतार में खड़े हो गए। सबसे अनोखी बात यह रही कि लोगों ने कपड़े पहनने की जहमत ही नहीं उठाई और इनर वियर में ही ठिठुरते रहे।

bollywoodImage Source: http://img01.ibnlive.in/
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments