अमीर बनाना हो तो अपनाएं ये नुस्खे, जानें इनके बारे में

0
435
अमीर

 

आज के दौर में हर आदमी पैसे के लिए भागदौड़ कर रहा है, पर बहुत कम लोग हैं, जो अमीर बन पाते हैं इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं वे प्रभावशाली नियम जो आपको अमीर बनाने में बहुत मददगार साबित होंगे। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे नियमों से परिचित करा रहें हैं जो आपको अमीरी के रास्ते पर चलने में बहुत मदद करेंगे। असल में एक व्यापारी अपने कम पैसे को ज्यादा पैसे में किस प्रकार से बदलेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यापारी ने अपने पैसे को कहां, कितनी मात्रा में और किस स्थान पर लगाया है। इसके अलावा और कई बातें हैं, जो इस क्षेत्र में व्यापारी को आगे बढ़ाती हैं, पर कुछ नियम काफी सार्वभौमिक हैं और सभी के लिए बराबर हैं। आज हम आपको उन नियमों से ही परिचित करा रहें हैं, तो आइये जानते हैं इन अमीर बनने के नियमों के बारे में..

1 – कितना पैसा बचाना चाहिए –

अमीरImage Source: 

सबसे पहला नियम बचत है। आपको अपनी सैलरी का कम से कम 30 प्रतिशत पैसा मध्यम या दीर्ध कालिक योजनाओं में निवेश करना चाहिए। मान लीजिये आपकी सैलरी 1 लाख है और पीएफ आदि कट कर 70 हजार आती है, तब आपको कम से कम 21 हजार रुपए का निवेश करना चाहिए।

2 – बचत खाते में कितना पैसा रखें –

अमीरImage Source: 

यदि आपका मासिक खर्च 50 हजार रूपए तब आपको अपने बचत खाते में करीब 1 लाख रुपया ही रखना चाहिए। असल में बचत खाते में महज 4 प्रतिशत ब्याज ही मिलता है, जो आपकी आर्थिक ग्रोथ को जल्दी नहीं बढ़ता है।

3 – स्वास्थ्य बीमा के लिए पैसा –

अमीरImage Source:

यदि आप सिं गल हैं, तब आपको महज 2 लाख का बीमा ही पर्याप्त है। यदि आपके साथ वाइफ और बच्चे भी हैं, तब आपको 5 लाख और यदि माता-पिता जीवित है और आप पर आश्रित हैं, तब आपको कम से कम 10 लाख का फैमिली प्लान लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here