तीन बार ताजमहल को बेच चूका है यह शख्स

0
339

क्या आप कभी सोच भी सकते हैं की कोई व्यक्ति ताजमहल जैसी ईमारत को कभी बेच भी सकता है, शायद कोई नहीं सोच सकता है पर आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवा रहें हैं जो 1 या 2 बार नहीं बल्कि 3 बार ताज महल को बेच चुका है। जी हां और इस व्यक्ति को उस दौर से लेकर आजतक एक ही नाम से पुकार जाता है “मि. नटवरलाल”, हलाकि यह इस व्यक्ति का असली नाम नहीं था, इस व्यक्ति का असली नाम था “मिथिलेश श्रीवास्तव” । मि. नटवरलाल नाम से फेमस इस व्यक्ति के कारनामे इतने महान स्तर के होते थे की एक आम चोर तो इस बारे में कभी सोच भी नहीं सकता। तो आइये जानते हैं इनके हैरान करने वाले कार्यो के बारे में।

real-natwarlal1Image Source:

ऐसे हुई ठगने की शुरुआत –
सबसे पहले आपको बता दें की मि. नटवरलाल कोई अनपढ़ नहीं थे बल्कि ये बकायदा कानून की पूरी पढ़ाई कर चुके थे और एक वकील थे परन्तु एकाएक इनको अहसास हुआ की ये लोगों की हूबहू नक़ल बहुत अच्छे से कर लेते हैं तब इनके दिमाग की बत्ती जल उठी और लोगों को अपने हुनर से ठगने का आइडिया इसके मन में आया में आया। अपने इस हुनर से मिथलेश कुमार उर्फ़ मि. नटवरलाल ने कभी राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद तो कभी धीरूभाई अम्बानी के नकली साईन कर लोगों को अच्छे से चूना लगाया था।

???????????????????Image Source:

बेच डाला ताजमहल और सांसदो सहित संसद भवन –

real-natwarlal3Image Source:

हद तो तब हो गई जब एक बार इन महानुभाव ने कुछ विदेशी लोगों को ताजमहल बेच दिया था और उनको चूना लगाकर चंपत हो गए थे और इससे भी बड़ा मामला यह इन्होने सांसदों सहित पुरे संसद भवन को ही बेच दिया था। अब ज़रा सोचिये की जब खरीददार ने संसद भवन पर अपना क्लेम किया होगा तो पुलिस का रिएक्शन रहा होगा।

real-natwarlal4Image Source:

अंततः अपने मि. नटवरलाल पुलिस के हाथ लग ही गए और उनको 14 केसो में 113 साल की लंबी परंतु ये हमेशा जेल से भागने में कामयाब होते रहें, इन्होने मुश्किल से 20 साल की सजा काटी वो भी लगातार नहीं, बीच बीच में ये जेल से गायब होते रहते थे। मि. नटवरलाल के भाई दावा करते हैं की उन्होंने इनका अंतिम संस्कार 1996 में ही कर दिया था पर मि. नटवरलाल के वकील का कहना है की वे 2009 तक ज़िंदा रहें, मतलब ये जाते समय भी लोगों को मुर्ख बना कर गए, अभी तक इनके मरने की कोई सही खबर नहीं मिल पाई है। बॉलीवुड भी इनसे काफी प्रभावित हुआ और मि. नटवरलाल जैसी फिल्में इनके जीवन को आधार बना कर बनाई गई | इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन जैसे लोगों ने इनके किरदार को निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here