प्रतिभा – महज 19 वर्ष के लड़के ने कबाड़ से बनाई यह शानदार कार

0
491

जुगाड़ शब्द भारत के लोगों के लिए अंजाना नहीं है, इस जुगाड़ के बल पर भारत में ऐसे-ऐसे आविष्कार हो गए हैं जिनको अभी तक कोई नहीं कर पाया। आज हम भी आपको कुछ ऐसा ही खास अविष्कार दिखाने जा रहें हैं जिसको सिर्फ कबाड़ के सामान से एक 19 साल के लड़के ने बनाया है।

19-year-old-boy-self-made-car1Image Source:

कबाड़ के सामान से बनी यह एक कार है जिसको 19 वर्ष के प्रेम ठाकुर ने बनाया है, जो की मुम्बई के रहने वाले हैं। प्रेम ने इस कार का निर्माण खुद ही किया है, इस कार को बनाने में किसी भी प्रोफेशनल की मदद नहीं ली गई है, यह अपने आप में अनोखी कार है, प्रेम ठाकुर नाम का यह 19 वर्ष का बच्चा जब अपनी इस कार को लेकर जब मुम्बई की सड़कों पर निकालता है तो इस कार को देखकर लोग चकित हो जाते हैं तथा अपने मोबाइल से इस कार की फोटो लेने लगते हैं। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि प्रेम को इंजीनियरिंग की कोई जानकारी नहीं है पर यह कार उसने यू टियूब के Youtube Do-It-Yourself (DIY) नामक वीडियोज को देख कर बनाई है, इस कार में उसने पुरानी सेडान कार का इंजन लगा कर इस कार का निर्माण किया है। इस कार को बनाने में प्रेम को 4 महीने का समय लगा है और इस कार के निर्माण में प्रेम के घर वालों ने भी उसका पूरा साथ दिया है। कार के निर्माण में करीब ढाई लाख रूपए खर्च आया है और अब प्रेम अपनी इस कार को रेसिंग ट्रैक पर टेस्ट करना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here