ये अजीबो-गरीब नौकरियां जिसे आप कभी नहीं करना चाहेंगे!

0
631

जब हम बड़े होकर आस-पास की दुनिया से वाकिफ होते हैं तब हर किसी के मन में कुछ बनने की ख्वाहिश जाग उठती है। हम इंजीनियर, टीचर या फिर डॉक्टर बनने का नाम लेते हैं, लेकिन अब आपको बता दें कि काम करने की परिभाषा बदल गई है। लोग इन सब प्रोफेशन से आगे निकल गए हैं। इतना आगे कि आप शायद इन कामों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। तो आइए आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बताते हैं जिसे आप शायद ही करना चाहेंगे।

1- शादी में मेहमान- खैर भारत में होने वाली शादियों में तो मेहमानों की कमी नहीं होती है, लेकिन जापान में मेहमानों की नौकरियां होती हैं जिसे लोग पार्ट-टाइम करते हैं। जिसमें लोगों को शादियों में शिरकत करने के रुपये मिलते हैं और साथ में खाना भी।
2- धक्का देने वाली नौकरी-  जापान में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की तादात काफी अधिक होती है। भीड़ इतनी अधिक होती है कि धक्का देकर लोगों के मेट्रो के अंदर घुसाना पड़ता है। इसलिए वहां यात्रियों को मेट्रो में धक्का देने वाली जॉब भी होती है। ये काम करने वाले लोगों को धक्का देकर मेट्रो के अंदर करते हैं।

Japan, Honshu, Tokyo, railway staff squeezing commuters onto trainImage Source:

3- भाड़े पर हमसफर- आजकल लोगों का शेड्यूल इतना ज्यादा व्यस्त रहता है कि लोगों के पास अपनों के लिए समय नहीं होता है। तो ऐसे में टोक्यो के लोग बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड भाड़े पर लेते हैं। जिसके लिए लोग अच्छी-खासी रकम लेते हैं।

weird jobs2Image Source:

4- सोने के लिए भी मिलते हैं पैसे- आपको शायद विश्वास नहीं हो रहा होगा कि लोगों को सिर्फ सोने के लिए भी पैसे मिल सकते हैं, लेकिन ये सच है। वैज्ञानिक सोने के लिए लोगों को रुपये देते हैं, जिसमें व्यक्ति आराम से सोता है और वैज्ञानिक नींद से जुड़ी बीमारियों के बारे में रिसर्च करते हैं।

weird jobs3Image Source:

5- डिओड्रेंट टेस्टर- आप एक बार को सर्दियों में डिओड्रेंट ना लगाएं, लेकिन गर्मियों के मौसम में इसे लगाना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में पेशेवर डिओड्रेंट टेस्टर का काम होता है कि वो इस बात की जांच करें कि डिओड्रेंट ढंग से काम कर रहा है या नहीं… ऐसे में उन्हें लोगों की बगले सूंघनी पड़ती है। जिसका उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है।

weird jobs4Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here