अपने खुद भी महसूस किया होगा कि जब बच्चों का मन स्कूल में नहीं लगता तो वे किसी-न-किसी बहाने से क्लास को बंक करने की सोचते हैं पर एक स्कूल ऐसा भी है जहां पर हर किसी को सिगरेट पीने के लिए मिलता है ब्रेक, आप शायद इस स्कूल के बारे में जानते नहीं होंगे इसलिए आज हम आपको इस स्कूल के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, आइये जानते हैं इस स्कूल के बारे में…
सिगरेट पीने के लिए ब्रेक देने वाला यह स्कूल है ब्रिटेन का “हनीहिल प्यूपिल स्कूल”, जो की कैंब्रिजशायर नामक स्थान पर स्थित है। इस स्कूल की खासियत यह है कि जब टीचर देखता है कि बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है और वह बोर महसूस कर रहा हैं, तो वह बच्चे को क्लास से बाहर तरोताजा होने के लिए, सिगरेट पीने के लिए भेज देता है, इसके अलावा इस स्कूल के बच्चे भी कभी-कभी टीचर से पूछकर भी सिगरेट पीने के लिए चले जाते हैं। स्कूल के लोगों का भी मानना है कि सिगरेट पीने से बच्चों का मूड अच्छा हो जाता है और वे बोरियत से उभर आते हैं तथा फिर से क्लास मिस नहीं करते हैं। इस नियम के बारे में जब इस क्षेत्र के अधिकारियों को पता लगा तो उन्होंने इस नियम को खत्म करने के लिए स्कूल समिति को कहा।