इस स्थान पर आवारा कुत्ते करते हैं पहरेदारी का कार्य, जानिए इस स्थान के बारे में

0
403
stray dogs works as guard here at this place cover

 

आवारा कुत्तेअक्सर आपने सड़कों पर यूं ही घूमते देखें होंगे, पर आज हम आपको जिस स्थान के बारे में बता रहें हैं वहां वे पहरेदारी का काम कर रहें हैं। असल में आवारा कुत्तों से आम आदमी को परेशानी तो होती ही है। वे कहीं भी किसी को काट सकते हैं या वे किसी भी चलते वाहन के पीछे दौड़ लगा देते हैं, ऐसे में कई बार एक्सीडेंट भी होते देखें गए हैं।

यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि अन्य बहुत से देशों में देखने को मिलती है। थाईलैंड में भी इस प्रकार की समस्या देखने को मिली है। वहां के नागरिक अपने देश के आवारा कुत्तों से काफी दिन से परेशान थे, अब उन्होंने इस समस्या से निजात पाने का नया तरीका निकाल लिया है और इसके चलते अब थाईलैंड के निवासियों ने इन कुत्तों को बिना ट्रेनिंग दिए ही अपने क्षेत्र का पहरेदार बना दिया है।

stray-dogs-works-as-guard-here-at-this-placeimage source:

असल में हुआ यह है कि थाईलैंड की एक कंपनी के एक विशेष जैकेट का निर्माण किया है। इस जैकेट में दोनों ओर कैमरे लगें हैं। जब भी कुत्ता भौंकना शुरू करता है कैमरा अपने आप शुरू हो जाता है और कुत्ता उस दौरान जहां कहीं भी जाता हैं वहां की सभी रिकॉर्डिंग कैमरे में हो जाती है।

इस रिकॉर्डिंग को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख भी सकते हैं। इस तकनीक का सबसे अधिक फायदा ऐसे इलाकों में मिलेगा जहां चोरी की वारदातें अधिक घटित होती हैं। जब भी किसी संदिग्ध व्यक्ति को कुत्ता देख कर भौंकेगा तब कैमरा अपने आप शुरू हो जायेगा तथा चोर की रिकार्डिंग आसानी से हो जाएगी। इससे चोर को पकड़ने में मदद मिलेगी तथा क्षेत्र की पहरेदारी भी अच्छे से हो जाएगी। इस प्रकार से थाईलैंड के आवारा कुत्तों को पहरेदारी के कार्य पर वहां की पुलिस ने लगा कर एक नया कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here