यहां वर्जिन लड़कियों को ही मिलती है स्कॉलरशिप

0
331

आपने आज तक यही सुना होगा कि अच्छे अंक लाने पर सरकार बच्चों को स्कॉलरशिप देती है, लेकिन साउथ अफ्रीका के उथूकेला नाम के शहर में ऐसा नहीं है। यहां स्कूल और कॉलेज जाने वाली वर्जिन लड़कियों को जिले की महिला मेयर ने स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। मेयर डूडू मोजिबूको ने कहा है कि जब तक एक लड़की वर्जिन रहेगी, तब तक उसे स्कॉलरशिप मिलती रहेगी।

यूएसए डॉट कॉम की खबर के अनुसार साउथ अफ्रीका के स्कूलों और कॉलेजों में वर्जिनिटी टेस्ट करने में किसी भी तरह का कोई रोक नहीं है। मेयर के मुताबिक यह स्कॉलरशिप 100 से भी अधिक लड़कियों को दी जाएगी।

virgin scholarshipsImage Source:

दक्षिण अफ्रीका की मेयर ने यह स्कीम एचआईवी एड्स के खतरे को दूर करने के लिए शुरू की है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कई कम उम्र की लड़कियों के प्रेगनेंट होने का मामला सामने आया है, जिनमें से कुछ तो प्राइमरी स्कूल्स की छात्राएं थीं। इन सभी कारणों से छुटकारा पाने के लिए यह स्कीम शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here