रियो ओलम्पिक व कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से नेमार की बढ़ी मुश्किलें

0
418

नेमार फुटबॉल की दुनिया में एक ऐसा नाम है जिसे हर फुटबॉल प्रेमी जानता है। जब वो खेलने के लिए मैदान पर आते हैं तो उनका खेल सभी का दिल जीत लेता है और इसी कारण उन्हें ब्राजील का स्टार खिलाड़ी माना जाता है। अब रियो ओलम्पिक फुटबॉल टूर्नामेंट और कोपा अमेरिका टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इसी के चलते सुनने में आ रहा है कि नेमार के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि वो इन दोनों टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं।

दोनों ही टूर्नामेंट में एक ही खिलाड़ी का मौजूद होना बार्सिलोना क्लब को सही नहीं लग रहा है। जिसके चलते उन्होंने इस बात के लिए अपनी असहमति जतायी है। सूत्रों की मानें तो नेमार ने बार्सिलोना क्लब के सामने इन दोनों टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जतायी है, लेकिन बार्सिलोना क्लब ने नेमार को दोनों में से किसी एक टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी है। वैसे नेमार अभी भी दोनों टूर्नामेंट में खेलने के अपने फैसले को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं।

nymarImage Source: http://indiaonesamachar.com/

बार्सिलोना के अध्यक्ष जोस बाटरेमेउ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नेमार का एक ही समय पर दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेना एक असंभव बात है। इस बारे में उन्हें पहले भी बता दिया गया है, फिर भी वो अपने फैसले को बदलने के लिए तैयार नही हैं। वहीं, नेमार की मानें तो उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो बार्सिलोना क्लब को इस बात के लिए मना ही लेंगे।

वैसे आपको बता दें कि कोपा अमेरिका टूर्नामेट जून में 3 से 26 तक चलेगा तथा इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ओलम्पिक फुटबॉल टूर्नामेंट अगस्त में 3 से 20 तक चलेगा तथा इस टूर्नामेंट का आयोजन ब्राजील में किया जाने वाला है। बार्सिलोना क्लब का मानना है कि दो टूर्नामेंट के समय को देखते हुए नहीं लगता है कि नेमार इतने कम समये में स्वयं को दूसरे टूर्नामेंट के लिए तैयार कर सकेंगे। अच्छा होगा कि वो एक ही टूर्नामेंट में हिस्सा लें। अब देखना यह होगा कि क्या नेमार बार्सिलोना क्लब को दोनों टूर्नामेंट के लिए मना पाते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here