संगीतमय रामायण से हुई आसियान सम्मेलन की शुरुआत, पीएम मोदी संग कई अंतर्राष्ट्रीय नेताओं ने लिया आनंद

0
325
musical ramayana played at opening ceremony of asean summit 2017 COVER

रामायण सिर्फ भारत की ही धरोहर नहीं हैं बल्कि इसका विस्तार और प्रभाव पृथ्वी की सभी जगहों पर देखा जा सकता हैं। आपको बता दें कि 2 दिवसीय आसियान शिखर सम्मलेन को फिलीपींस के मनीला में मनाया जा रहा हैं। इस सम्मलेन में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी सहित कई अंतर्राष्ट्रीय नेतागण भी उपस्थित रहें। इस सम्मलेन का आगाज संगीतमय रामायण के मंचन से हुआ और जिसने इस सम्मलेन में आये सभी नेताओं को कृतार्थ किया।

musical ramayana played at opening ceremony of asean summit 2017image source:

इस सम्मलेन में अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित जापान और चीन के पीएम भी मौजूद रहें। ये लोग रामायण को एकटक देखने के लिए मजबूर हो गए और इन्होंने अंत तक रामायण को देखा। इस सम्मलेन में जापान के पीएम शिंजो आबे, चीन के पीएम ली क्विंग तथा अन्य देशों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आपको बता दें कि बैले कंपनी ‘राम हरी’ ने ही अपने कलाकारों सहित इस रामायण का मंचन किया था। फिलीपींस में रामायण को “महारादिया लावना” के नाम से जाना जाता हैं और वहां के लोग इसको बहुत पसंद करते हैं। यहां का पारम्परिक नृत्य “सिंगकिल” भी रामायण पर ही आधारित हैं।

विदेश प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस अवसर पर ट्वीट किया “पीएम मोदी 31वें आसियान शिखर सम्मलेन में भाग ले रहें हैं और बदलाव तथा परिवर्तन के लिए दुनिया के लोगों को साझेदार बना रहें हैं। यही भारत की सही नीति हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here