अब दिल्ली में कैसे रह पाएंगे दिलवाले ?

-

दिल्ली राजधानी ना हुई जाने क्या हो गई, एकतरफ सरकार है की दिल्ली वालों पर प्रदूषण के नाम पर ऑड इवन का चाबूक मार रही है। वहीं दूसरी और दिलवालों की कैपिटल दिल्ली अब क्राइम कैपिटल बनने पर तूली है। अब दिल्ली वालों का क्या होगा ये तो भगवान ही जाने…लेकिन वो दिन अब दूर नहीं दिखते जब दिल्ली में रहना हर इंसान के बस की बात नहीं होगी। क्योंकि एक तरफ तो सरकार के नियमों की मार और दूसरे अपराधियों और बदमाशों के बुलंद हौंसले…ये इस बात को साबित करते हैं की अब दिल्ली में नहीं रह पाएंगे दिलवाले।

दिल्ली सरकार के ये नए नियम बेशक प्रदूषण पर रोक लगा पाए या ना लगा पाएं, दिल्ली वाले इस ऑड इवन नियम में फंसे या निकले किसी को कोई मतलब नहीं। लेकिन बदमाशों ने जरूर इस ऑड इवन से निकलने का फैसला कर लिया है। तभी तो कल रात पॉश वसंत कुंज इलाके में ऐसा मामला सामने आया है। जिससे यह साफ हो गया है की अब बदमाशों को अपनी वारदातों को अंजाम देने के लिए सरकार के ऑड इवन नियम को फॉलो नहीं करना पड़ेगा। उन्होने इससे बचने का रास्ता निकाल लिया है।

villain is back in delhi1Image Source: http://static.abplive.in/

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर सरकार के इस ऑड इवन नियम से दिल्ली वाले नहीं निकल पाए तो बदमाश कैसे निकल पाएंगे। लेकिन आपको बता दे की हमेशा चालाकी से वारदात को अंजाम देने वालों को ही बदमाश कहा जाता है। बदमाशों को भी पता है की सरकार के इन नियमों से कैसे निकला जाए। तभी तो इस नियम से निकलने के लिए अब दिल्ली में लौटा विलेन। आपको बता दे की वसंत कुंज पॉश इलाके में करीब पौने नौ बजे दो नाबालिग लड़कियों को बाइक से अगवा करने की कोशिश की गई।

लेकिन इस मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली जो चीज थी, वो यह थी की जिस बाइक पर सवार होकर बदमाश इस वारदात को अंजाम देने आए थे, उस बाइक के आगे और पीछे लिखा था ‘विलेन इज बैक’। हालांकि वह इस वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके। लेकिन अब आप इसी से समझ गए होंगे की बदमाशों ने कैसे अपना दिमाग चलाया है सरकार के इस नियम से निकलने के लिए, अब वह वारदातों को अंजाम देने के लिए बाइकों का इस्तेमाल करेंगे। जिसपर दिल्ली सरकार के ये नियम लागू नहीं होते हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments