मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बना यह किला दुनियाभर के कई बड़े ऐतिहासिक किलों में से एक माना जाता है। इस किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में सूर्यसेन नामक एक स्थानीय सरदार के द्वारा किया गया था। ग्वालियर का किला कई बडे़-बड़े हिंदू राजाओं जैसे सूरज सिंह, मान सिंह तोमर और सिंधिया घराने की जांगीर रही है। यहां के चारों ओर पर्वत से घिरे इस किले की सुंदरता इतनी मनमोहक है कि जो लोग यहां पर आते है उनका मन यहां बार-बार आने को करता है। इसी तरह से यह किला अपनी ऐतिहासिक सुंदर कलाकृतियों से सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है।
Image Source:
लेकिन आज के समय में इस किले में घटित कुछ रहस्मय घटनाये टूरिस्टों को यहां से दूर करती जा रही है। आज यह किला भूतों का डेरा बन चुका है। जिसकी जांच करने पहुंचे घोस्ट हंटर्स की टीम ने भी इस बात को स्वीकार किया है। उनके द्वारा इस किले को कैमरे से शूट के करने के दौरान एक आश्चर्यजनक चीज को देखकर इस रहस्य का पर्दा भी साफ कर दिया है कि यहां पर कुछ शक्तियां अभी भी मौजूद है। जो लोगों को कभी-कभी दिख जाती है।
जींस टी-शर्ट पहनते हैं भूत-
ग्वालियर के इस ऐतिहासिक किले में पिछले कई सालों से भूतों के बारे में काफी सुनने को मिल रहा है किले की सुंदरता को देखने आए कई टूरिस्टों के साथ वहां स्थानीय नागरिकों ने भी भूतों के देखने का दावा किया है। यहां पर रहस्मय तरीके से दिख जाने वाले भूतों को देखकर सभी के होश उड़ जाते है। इस किले को कब्जाने के लिए कई बार विद्रोह भी हुए, जिसमें कितनों की मौतें भी हुई जिनकी कब्र आज भी इसी किले में दबी हुई है। लेकिन हाल ही में इस किले की जांच करने आए घोस्ट हंटर्स ने दावा किया है कि उन्होंने भी अपने कैमरे में एक भूत को कैद किया है।
सामने आते ही गायब हुआ भूत-
घोस्ट हंटर्स के द्वारा शेयर किए गये इस वीडियो में भूत के मिलने का खुलासा भी किया है। जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि एक भूत मीनार पर खड़ा हुआ है जो अचानक ही घोस्ट हंटर्स के द्वारा शूट किये जाने पर उनके कैमरे में कैद हो जाता है। जब दोबारा इस कैमरे को फिर से इस मीनार की ओर घुमाया जाता है, तो वह वहां से गायब हो जाता है। आश्चर्य करने वाली बात तो तब आती है जब वीडियों में दिखने वाले भूत ने जींस और टीशर्ट पहन रखी थी।
https://www.youtube.com/watch?v=Cwd1DWL2gWk