कई लोग अपने जीवन में मेहनत तो खूब करते हैं, पर उनके घर में हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है तथा घर में पैसा रूकता भी नहीं है, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसा उपाय जिसके करने से आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी। जी हां, असल में कई ऐसे सरल उपाय होते हैं जो आपके घर की आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देते हैं। घर में पैसा आना व पैसे का टिकना दोनों ही अलग-अलग बात होती है। आज हम आपको जिन उपायों के बारे में बता रहें हैं वह न सिर्फ आपके घर में पैसे को बढ़ाएंगे बल्कि आपके घर में पैसा टिकने भी लगेगा, तो आइए जानते हैं इस सरल और प्रभावशाली उपायों के बारे में।
 image source:
image source:
1 – सफेद आक के पौधें की जड़ ले लें। इस जड़ को शुद्ध गंगाजल से धो लें तथा इसके बाद में किसी शुभ नक्षत्र में इसको पूजन स्थल पर ले जाकर इसका तिलक करें तथा धूपबत्ती दिखाएं। इसके पश्चात् आप इसको किसी चांदी के ताबीज में डाल कर सफेद रेशम के धागे में पिरो लें और अपने गले या बाजू पर बांध लें। इस उपाय को करने से आपको अपने कार्य में सफलता जरूर मिलेगी।
 image source:
image source:
2 – 10 ग्राम कपूर तथा इतनी ही मात्रा में रोली को ले लें। इन दोनों को साथ में जला लें और इसके बाद प्राप्त हुई राख को एक लाल कागज में पूड़ियां बना कर अपनी तिजोरी में रख दें। प्रतिदिन आप पूजन के बाद में इस पूड़ियां को निकाल कर अपनी आंखों तथा माथे से लगा कर चूम लें। इस उपाय को करने के बाद आपकी तिजोरी में हमेशा बरकत बनी रहेगी।
 image source:
image source:
3 – आप एक नारियल को बाजार से ले आइए और उसको एक चमकीले लाल कपड़े में लपेट कर अपने व्यापार स्थल के पूजन के स्थान या तिजोरी में रख दें। प्रतिदिन इस नारियल को पूजन के बाद आप धूप दिखा दें। इस उपाय को करने से आपको धनलाभ के अवसर निरंतर प्राप्त होते रहते हैं।
