भूकंप के कारण अभी पिछले दिनों दुनिया के कई देशों में बड़ा नुकसान हुआ है और वर्तमान में इसी क्रम में एक बड़ी खबर और आ रही है। जिसमें अमेरिका के परमाणु वैज्ञानिक ने दावा किया है कि जल्द ही अब एक और नया भूकंप आने वाला है और इस भूकंप में करीब 4 करोड़ लोगों का सफाया हो जाएगा। इन परमाणु वैज्ञानिक का नाम डाक्टर केशे हैं। इनके इस दावे के अनुसार यह भूकंप इतना बड़ा होगा कि उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका दोनों अलग-अलग हो जाएंगे तथा अमेरिका और एशिया में भी काफी मानवीय क्षति होगी, जिसमें करीब 4 करोड़ लोग मारे जाएंगे।
Image Source:
डाक्टर केशे ने आगे कहा कि “दुनियाभर में 6 से 8.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप कभी भी आ सकता है जो की एक बड़े भूकंप की शुरुआत होगी। आगे डाक्टर केशे ने कहा कि उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिकी तट पर करीब 4 करोड़ लोगों की मौत हो जाएगी तथा दक्षिणी तट उत्तरी अमेरिका से पूरी तरह से टूट जाएगा। केशे का कहना यह भी है कि इस भूकंप की वजह से विश्व की पूरी अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा की ऐसा नहीं होना चाहिए पर जैसा वह जानते हैं कि ये निश्चित है और महाद्वीप का टूटना भी निश्चित ही है।”