अब फेसबुक और गूगल पर भी मिल सकेंगे पतंजलि के प्रोडक्ट्स, बाबा रामदेव ने किया एलान

0
695
Baba ramdev patnajali products now to be sold at facebook and google cover

योगगुरु के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव और उनकी पतंजलि कंपनी को आज कौन नहीं जानता, हाल ही में बाबा रामदेव ने पतंजलि प्रोडक्ट्स को फेसबुक और गूगल पर बेचने का भी मन बनाया है। साफ साफ कहें तो अब बाबा रामदेव ने अपनी पतंजलि कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिजिटल मार्केटिंग करने का मन बना लिया है, जिसके चलते अब फेसबुक तथा गूगल पर आप पतंजलि कंपनी के ऑनलाइन एड देख सकेंगे और कोई भी प्रोडक्ट खरीद भी सकेंगे।

बाबा रामदेव की कंपनी अब डिजिटल प्लेर्फार्म का उपयोग कर गूगल और फेसबुक के साथ में कोलैबोरेशन करने वाली है। वैसे तो आज से पहले बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के एड न्यूज पेपर्स तथा टीवी पर ही आते थे, पर यह पहली बार है जब पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्ट्स के विज्ञापन के लिए ऑनलाइन कैंपेन चलाए जा सकेंगे। कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि ऑनलाइन कैंपेन का असर लोगों पर अखबार या टीवी के विज्ञापन से ज्यादा पड़ेगा, जिसके कारण कंपनी बड़ा लाभ हासिल कर सकती है।

Baba ramdev patnajali products now to be sold at facebook and googleimage source:

पतंजलि आयुर्वेद से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि फरवरी में हम लोगों ने ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत कर दी थी और उसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा मिला है। इस कारण ही महज 5 माह में पतंजलि सबसे लोकप्रिय एफएमसीजी ब्रांड बन चुका है। इस दौरान अधिकारी ने यह भी बताया कि पतंजलि ऑनलाइन सर्च करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।

बीती जून कंपनी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को करीब 15 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। गूगल पर भी पतंजलि प्रोडक्ट्स की खोजबीन पहले की अपेक्षा 11 गुना ज्यादा बढ़ी है। आपको हम बता दें कि बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के यूट्यूब चैनल को 2014 में लांच किया गया था, जिस पर वर्तमान में 96,000 सब्‍सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का एक फेसबुक पेज भी है, जिस पर 3,86,709 फोलॉवर्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here