अमिताभ और ऐश्वर्या का सफाईनामा कितना सच्चा?

0
394

जैसा कि सभी को पता है कि दुनियाभर के रईसों के वित्तीय लेन-देन की पोल खोल देने वाले एक करोड़ 15 लाख डॉक्युमेंट लीक हो गये हैं। जिन्हें दुनियाभर में पनामा पेपर्स के नाम से जाना जा रहा है। इसमें फिल्मी सितारों सहित कई उद्योगपतियों और 500 भारतीय लोगों के नाम शामिल हैं। जिसमें अमिताभ और ऐश्वर्या भी कटघरे में खड़े हैं, लेकिन बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में अपना नाम सामने आने पर सदी के महानायक ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अमिताभ बच्चन ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी तरह के आरोपों और टैक्स की धोखाधड़ी के आरोप को गलत बताया है।

amitabhbachchanImage Source: http://i0.wp.com/

जानकारी के मुताबिक अमिताभ को चार कंपनियों का डायरेक्टर बताया गया था। जिसमें से तीन कंपनियां बहमास में स्थित हैं। जिनकी कीमत करीब 50,000 डॉलर बताई जा रही थी। यह कंपनियां पानी के जहाजों का काम करती हैं। जिनकी कीमत भी बाजारों में करोड़ों में है। इस मामले पर अमिताभ ने कहा है कि इंडियन एक्सप्रेस में जो कंपनियां बताई गई हैं जिनके नाम ट्रेज़र शिपिंग लिमिटेड, लेडी शिपिंग लिमिटेड और सी बल्क शिपिंग लिमिटेड हैं वह उसमें से किसी को भी नहीं जानते हैं। अमिताभ ने कहा है कि मैं इन बताई गई किसी भी कंपनी का निदेशक नहीं रहा हूं। यहां मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

2Image Source: http://wahgazab.com/

अमिताभ के मुताबिक उन्होंने अपने सभी प्रकार के टैक्स का भुगतान किया है। जिसमें विदेशों में खर्च किए गये सभी तरह के खर्चे और पैसों का टैक्स भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में मेरी ओर से किसी भी मामले में अवैधता की बात को नहीं कहा गया है।

वहीं, इस मामले में अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या का नाम भी है। जिनको पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बताया गया था फिर कुछ समय बाद शेयर होल्डर घोषित कर दिया गया। ऐश्वर्या ने भी इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने इस मामले में उन पर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया है। ऐसे में अब कौन झूठा और कौन सच्चा कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर अंत में सच्चा कौन निकलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here