एलियंस के बारे में लंबे समय से चल रही खोजों में अब एक नया मोड़ ले लिया है असल में एलियंस के बड़े सुराग नासा को चंद्रमा पर मिले हैं। जी हां और इनमें से एक टैंक की भी तस्वीर है जिसको नासा ने जारी किया है। इस टैंक को देखने पर आप इसको आसानी से पहचान सकते हैं। यह टैंक चंद्रमा पर रह रहे एलियंस की आर्मी का बताया जा रहा है, पर असल सच अभी तक परदे के पीछे ही है। खैर, इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है, आइए हम आपको बताते हैं नासा द्वारा रिलीज की गई इस तस्वीर की असल सच्चाई।
अभी कुछ समय पहले दुनिया में एलियंस के अस्तित्व होने की बहस चल रही थी, पर इस बात में सबसे बड़ा मोड़ तब आ गया, जब नासा ने चंद्रमा से लिए हाल ही के कुछ फोटो सबके सामने रख दिए। नासा की इन तस्वीरों में से एक में चंद्रमा पर एक सैन्य टैंक साफ दिखाई पड़ रहा है जिसको देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के विचार दें रहें हैं।
 Image Source:
Image Source:
खगोलविदों का कहना है कि यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि चंद्रमा पर सैन्य टैंक जैसी आकृति दिखाई पड़ रही है। यह टैंक चंद्रमा के खंडरों के बीच में खड़ा है और या आयताकार है जिसको आसानी से देखा जा सकता है, दूसरी ओर यूएफओ विशेषज्ञों का कहना है कि हो सकता है कि यह टैंक एलियंस की आर्मी का हो। इस टैंक की तस्वीर को देखने के बाद में लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं एलियंस चंद्रमा से दुनिया पर हमला तो करने की नहीं सोच रहें हैं। वैज्ञानिक लोगों का कहना है कि चंद्रमा पर दिखाई पड़ने वाले इस टैंक की आकृति हमारी धरती के टैंक से बहुत ज्यादा मिलती है। कुछ लोगों का कहना है कि यह टैंक एलियंस की आर्मी का भी हो सकता है, जिसको उन्होंने अंतरिक्ष के किसी हमले से बचने के लिए बनाया होगा। हम आपको यह बता दें कि नासा से यह तस्वीर आने के बाद लोगों ने अभी तक सिर्फ अपने अपने विचार ही दिए हैं। असल सच्चाई क्या है यह अभी तक किसी को पता नहीं है, इसलिए इस बारे में अभी धैर्य के साथ खोज करने की जरुरत है।
