आपके या आपके किसी जानकार के पास कुछ पुराने टिकट तो होंगे ही। ज़रा देखिये उनमें यह ख़ास टिकट हैं क्या। यदि महात्मा गांधी की तस्वीर वाला यह खास टिकट आपके पास हैं तो आप करोड़पति बन सकते हैं। आपने देखा ही होगा की कुछ लोगों को पुराने टिकट इकठ्ठा करने का बहुत शौंक होता हैं। ये लोग अपने कलेक्शन में काफी पुराने समय के डाक टिकट इकठ्ठा करते हैं। ऐसे कुछ लोग अगर आपकी पहचान में हैं तो जल्दी जाइये उनके पास और ढूंढ निकालिये इस ख़ास टिकट को। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इस पूरी खबर के बारे में।
यह हैं पूरी खबर –
Image Source:
जिस ख़ास टिकट की बात हम आपसे कर रहें हैं। वह 10 रूपए की महात्मा गांधी की तस्वीर वाली टिकट हैं। यह कोई आम टिकट नहीं हैं बल्कि 1948 में प्रिंट हुई टिकट हैं। ध्यान रखें कि इस पर “सर्विस” का प्रिंट भी होना चाहिए। आपको बता दें कि यह टिकट उस समय के जनरल गवर्नर के लिए विशेष रूप से प्रिंट की गई थी और इसकी विश्व में सबसे कम कापियां प्रिंट हुई हैं। इस टिकट को आखरी बार जिनेवा में हुई एक नीलामी में वहां के ‘डेविड फेल्डमैन’ नामक एक व्यक्ति ने 2 लाख डॉलर में बेचा था।
यदि किसी व्यक्ति के पास गवर्नर जनरल द्वारा कैंसिल की यह टिकट हैं तो उसकी कीमत करोड़ो में हैं। आपको बता दें कि आजादी से पहले हमारे देश में ब्रिटिश हुकूमत वाली टिकट का ही प्रचलन था, पर जब देश आजाद हुआ तो भारत के डाक विभाग ने अपना यह टिकट जारी किया था। जब ब्रिटिश लोग यहां से जाने लगे तो उनको टिकट की आवश्यकता हुई। उस समय यह टिकट सिर्फ 200 की संख्या में ही प्रिंट की गई थी। जिनमें से 100 भारत के जरनल गवर्नर को दे दी गई तथा बाकि की कुछ लोगों में गिफ्ट के तौर पर बांट दी गई। वर्तमान में महज 10 टिकट ही निजी हाथों में हैं। यही कारण हैं कि इन टिकटों की कीमत बहुत ज्यादा हैं। यदि आपके पास में ही ऐसी कोई टिकट हैं तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं।