पुलिस वालों के प्रति समाज का एक अलग नजरिया बन चुका है लेकिन आज भी कुछ लोग तारीफ के काबिल हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही पुलिस वाले से मिलवा रहें हैं। इस पुलिस वाले का नाम “बी.गोपाल” है। ये ट्रैफिक पुलिस में कार्य करते हैं और अभी Kukatpally में कार्यरत हैं। हुआ असल में यह था कि बी.गोपाल पिछले तीन दिन से एक महिला को जवाहरलाल नेहरू टेकनॉलोजिकल यूनिवर्सिटी के पास बैठा देख रहे थे। बीते शुक्रवार को बी गोपाल इस महिला के लिए चाय तथा खाने का सामान लेकर आये थे।
उस समय इस महिला की तबियत इतनी खराब थी कि वह अपने हाथ से भोजन तक नहीं कर पा रही थी। ऐसे में बी गोपाल ने महिला को अपने हाथ से भोजन कराया। तेलंगाना डीजीपी हर्षा भारगवी ने जब यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की तो यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस तस्वीर को देखकर लोग पुलिसकर्मी बी गोपाल की काफी तारीफ कर रहें हैं। अब तक इस तस्वीर को 9 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
This gesture of Kukatpally traffic PS Home Guard B.Gopal (1275) towards a homeless woman by feeding her at JNTU shakes the heart @cpcybd @cyberabadpolice @TelanganaDGP @TelanganaCMO pic.twitter.com/tL7VO7Vt5J
— Harsha Bhargavi (@pandiribhargavi) April 1, 2018
मीडिया की खबरों के अनुसार इस महिला का नाम “बुचम्मा” है और उसके 9 बच्चे भी हैं, लेकिन इस महिला का कोई बच्चा इसको साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। इस महिला को पिछले दिनों इसके बच्चों ने ही चेरापल्ली के आनंद आश्रम में भेज दिया था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ट्विटर पर लोगों ने इस पुलिस वाले की खूब तारीफ की।
Salute to you Sir! U definitely belongs to rare species called humans otherwise in this world of machine
— Sushil Nahar (@Sushil0Nahar1) April 4, 2018
हम लोगों को भी अक्सर ऐसे लोग सड़क पर दिखाई पड़ ही जाते हैं लेकिन हम लोग या तो उनको अनदेखा कर देते हैं या कुछ पैसे देखर आगे की ओर कदम बढ़ा लेते हैं। मगर बी गोपाल ने जो कार्य किया है अपने आप में एक मिसाल है।