इंजीनियर्स के लिए पहेली बनी हुई है यह मस्जिद

-

एक ऐसा देश है जहां कदम-कदम पर आपको खूबसूरती देखने को मिलेगी। अपने देश के हर कोने में आपको एक अलग संस्कृति देखने को मिलेगी। इसी कड़ी में हम आपको बता रहे हैं गुजरात के बारे में। गुजरात में भी अन्य राज्यों की तरह आपको कदम दर कदम खूबसूरत और ऐतहासिक जगहें देखने को मिलेंगी। गुजरात की विविधता के बारे में बात करें तो गुजरात में जहां एक ओर कच्छ का सूखा रड़ है, वहीं दूसरी ओर समुद्र की लहरें आपको ताज़गी से भर देती हैं।

Video Source: https://www.youtube.com

वर्ल्ड हेरिटेज दिवस (19 से 25 नवंबर) के अवसर पर हम आपको गुजरात की एक अद्भुद और ऐतिहासिक मस्जिद के बारे में बता रहे हैं। इस मस्जिद का नाम “सीदी बशीर” है और इसको झूलती मस्जिद भी कहा जाता है। यह मस्जिद गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है।

तस्वीर में दिखाई दे रही इस मस्जिद को सीदी बशीर मस्जिद और झूलती मिनार के नाम से भी जाना जाता है। यहां किसी भी एक मिनार को हिलाने पर दूसरी वाली अपने आप कुछ अंतराल पर हिलने लगती है। इसीलिए मस्जिद की मिनारों को झूलती मिनारें भी कहा जाता है।

sidi bashir masjidImage Source: https://upload.wikimedia.org

यह अजूबा इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट की दुनिया को अचम्भे में डाल देने के लिए काफी है। झूलती मिनारें आज भी रहस्य बनी हुई हैं। इन मिनारों के बारे में इंजीनियर्स अलग-अलग राय देते हैं, लेकिन वे इस आर्किटेक्ट का असली रहस्य आज तक नहीं समझ सके हैं।

इतना ही नहीं ब्रितानी शासनकाल में इस रहस्य को समझने के लिए ब्रिटेन से इंजीनियर्स बुलाए गए थे। मिनारों के आस-पास खुदाई भी की गई थी, लेकिन सारी कोशिशें बेकार ही रहीं। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि अनेकों बार भूकंप के झटकों से यहां की जमीन हिली, लेकिन ये मिनारें जस की तस खड़ी रहीं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments