देखने पर भले ही यह तस्वीर आपको आम लगे लेकिन इस तस्वीर के पीछे एक सवाल छिपा है। जब आप पहली बार इस फोटो को देखते हैं तो आपको इसमें कई लड़कियां नज़र आएंगी, लेकिन इस फोटो में कितनी लड़कियां हैं यह आपको खुद गिनना है। इस फोटो को स्विटजरलैंड की एक फोटोग्राफर ने खींचा है। इस अनोखी फोटोग्राफर का नाम तिजियाना वर्गरी है।
फोटोग्राफर ने इस फोटो को इंटाग्राम पर अपलोड किया था। वहां भी उसने ने सभी से यही सवाल किया है कि फोटो में कितनी लड़कियां हैं। इस सवाल के जवाब में लोगों ने अपनी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं भेजीं। किसी ने कहा कि फोटो में 13 लड़कियां हैं तो किसी ने कहा 4, लेकिन सवाल यह उठता है कि फोटो में आखिर कितनी लड़कियां हैं? शायद आपके पास इस सवाल का जवाब ना हो, लेकिन हमारे पास इसका जवाब है पर यह जवाब क्या है यह हम आपको आखिर में बताएंगे।
Image Source: http://i.dailymail.co.uk/
इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड किए जाने के बाद से ही यह फोटो वायरल हो गई थी। एक हफ्ते के अंदर-अंदर इसे करीब 15 हज़ार यूज़र्स ने शेयर किया। लोग फोटो पर कमेंट करके सही जवाब भी बता रहे हैं। कोई लिखता है कि फोटो में 3 लड़कियां हैं, कोई 4 या 5 लिखता है, लेकिन सही जवाब है कि फोटो में सिर्फ दो ही लड़कियां बैठी हैं। इस फोटो में ऑप्टिकल इल्यूज़न का इस्तेमाल किया गया है। असल में पहली व दूसरी लड़की आईने के सामने बैठी हुई हैं। उनका रिफ्लेक्शन आईने पर बनने के कारण वह 2 की जगह 13 दिखाई दे रही हैं। फोटोग्राफर ने फोटो पर कमेंट भी किया है कि वास्तव में यहां सिर्फ दो ही लड़कियां हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि फोटो में जो दो लड़कियां दिख रही हैं वह फोटोग्राफर वर्गरी की ही बेटियां हैं।