भारतीय महिलाएं मंगलसूत्र का बड़े पैमाने पर उपयोग करती है, पर क्या आप जानते हैं कि मंगलसूत्र में आखिर काले दाने ही क्यों पिरोए जाते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको यही बताने जा रहें हैं कि आखिर मंगल सूत्र को बनाने में काले दानों का ही उपयोग क्यों किया जाता है, आइए जानते हैं इस बारे में…
image source :
सबसे पहले हम आपको बता दें मंगलसूत्र का पेंडल सोने का होता है जो की ऊर्जा का स्त्रोत्र होता है वहीं काले दाने किसी भी नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए होते हैं, तो जब एक विवाहित स्त्री मंगलसूत्र को पहनती है तो उस पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव जैसे किसी की बुरी नजर आदि का असर नहीं होता है। साथ ही उसके वैवाहिक जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एक लोक मान्यता यह भी है कि मंगलसूत्र स्त्री के वैवाहिक जीवन को खुशहाली से भरा रखता है और उसके तथा उसके पति को किसी भी नकारात्मक प्रभाव से बचाता है। कुछ लोग मंगलसूत्र को “रक्षा सूत्र” के रूप में भी देखते हैं और ऐसे लोगों का विश्वास यह होता है कि मंगलसूत्र विवाहित स्त्री और उसके पति की रक्षा करता है, इसलिए एक विवाहित स्त्री मंगलसूत्र को सदैव अपने गले में धारण किए रहती है।