गाड़ी को खरीदने के बाद हमारा सबसे पहले ध्यान नबंर प्लेट पर ही जाता है। अपनी गाड़ियों पर लकी नंबर प्लेट लेने के लिए लोग बड़ी रकम चुकाने से भी पीछे नहीं रहते हैं। अब आप अपने पुराने वाहन की लकी नंबर प्लेट को अपनी नई गाड़ी में भी लगावा सकते हैं। यह सुविधा उत्तर प्रदेश में जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके लिए मोटरयान नियमावली में बदलाव हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में जल्द ही गाड़ियों पर लगी पुरानी लकी नंबर प्लेटों को दोबारा नई गाड़ियों पर इस्तेमाल करने के लिए कानून बनाया जा रहा है। इसमें नंबर तो पुराना वाला मिल जाएगा, लेकिन नंबर सीरीज तो नई वाली ही मिलेगी। इसके लिए आवेदक को 25000 रुपए की राशि चुकानी होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश की सपा सरकार प्रदेश के मोटरयान नियमावली में संशोधन करने वाली है। परिवहन विभाग की ओर से इसके लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। आने वाले सत्र में इसे जल्द ही कैबिनेट में रख दिया जाएगा।
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही इसको प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। यह सुविधा ऑनलाइन आंवटन के रूप में भी शुरू की जाएगी।