कभी कभी कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं जिनको पढ़ कर कोई भी चौंक सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में यहां जानकारी दे रहें हैं। यह खबर अमेरिका से सामने आई है। यहां की निवासी कायला रायन के पेट से एक बड़े ट्यूमर को बाहर निकाला गया है। इस ट्यूमर का वजन 22 किलों था। डॉक्टर भी इसको देखकर हैरान रह गए थे। बात दरअसल यह थी कि कायला के पेट में दर्द की शिकायत थी और उनके पेट की सूजन भी लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसे में लोग उनको गर्भवती समझने लगे थे। जब वे अपनी समस्या को लेकर डॉक्टर के पास गई तो डाक्टरों ने उनके पेट का चेकअप किया। चेकअप में कायला के अंडाशय के पस्स में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया। डाक्टरों ने बताया कि यदि जल्दी सर्जरी न की गई तो यह ट्यूमर अन्य शारारिक अंगों को खराब कर देगा। इसके बाद डाक्टरों में सर्जरी कि तथा ट्यूमर को बाहर निकाला। आपको बता दें कि यह ट्यूमर तरबूज के जितना बड़ा था तथा इसका वजन 22 किलों था। इस ट्यूमर को देखकर डाक्टर भी हैरान थे।
Image source:
कायला बताती हैं कि “बहुत से लोग उसके पेट के बढ़ते आकार को देखकर उन्हें गर्भवती समझ रहें थे। कुछ लोग यह समझते थे कि मैं जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हूं।” कायला की सर्जरी करने वाले जैक्सन हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि “असल में कायला को “म्यूकिनस सिस्टाडेनोमा” था। यह ट्यूमर काफी बड़ा था। जब कायला के शरीर से इस ट्यूमर को हटा लिया गया तो उनका वजन करीब 35 किलों कम हो गया। ” सर्जरी होने के बाद कायला अब आराम कर रही हैं तथा वे बताती हैं कि “इस बड़ी सर्जरी के दौरान डाक्टरों ने उनकी काफी मदद की थी जब की वे खुद इस पहली सर्जरी से डर रहीं थीं। डॉक्टर लोगों का कहना है कि यदि ट्यूमर को जल्दी नहीं निकाला जाता तो उनके बाकी अंग भी खराब हो सकते थे।” इस प्रकार से एक महिला के पतग में तरबूज के आकार से बड़ा ट्यूमर निकला|