नोएडा में इन दिनों ऑटो एक्सपो चल रहा है। यहां पर देश-दुनिया की बहुत सी बेहतरीन बाइकें और कार अपनी-अपनी खूबियों से दर्शकों को लुभा रही हैं। इस बार ऑटो एक्सपो में कुछ गुजरे ज़माने की गाड़ियां भी आई हैं, जिनमें शोले फिल्म की जय-वीरू की बाइक से लेकर धूम फिल्म में जॉन अब्राहम द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक भी शामिल है। इन बाइक्स के अलावा कई प्रकार की अन्य गाड़ियां भी यहां हैं, जिनका यूज फिल्मों में किया गया है। यहां पहुंचे दर्शक इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं।
1- शोले में यूज की गई “एरियल बाइक”
फिल्म शोले में जिस बाइक पर बैठ कर अमिताभ और धर्मेन्द्र ने “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” गाना फिल्माया था, उस बाइक का नाम है एरियल बाइक। आइये जानें इसकी खूबियां। इस बाइक का मॉडल नम्बर 1954 है और इसका इंजन 350 सीसी का है। वर्तमान में यह बाइक दिल्ली के संदीप कातरी के पास है।
Image Source :http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/
2- फिल्म धूम के कबीर की बाइक “सुजुकी हायाबुसा”
फिल्म धूम 2004 में आई थी और इस फिल्म ने युवाओं में सुपर बाइक्स का क्रेज पैदा कर दिया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने कबीर नामक चोर का किरदार निभाया था, जो कि पुलिस से बचने के लिए बाइक का इस्तेमाल करता है। कबीर द्वारा इस्तेमाल की गई यह बाइक इस बार के ऑटो एक्सपो में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बाइक का मॉडल 2004 है और इसका इंजन 1200 सीसी का है।
Image Source :http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/
3- फिल्म बॉबी में इस्तेमाल की गई बाइक “राजदूत जीटीएस”
1970 में आई ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया की सुपरहिट फिल्म “बॉबी” में इस बाइक को इस्तेमाल किया गया था। यह बाइक 1970 में एस्कॉर्ट ने मार्केट में लांच की थी। इस बाइक पर ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया द्वारा एक गाना भी फिल्माया गया था। राजदूत जीटीएस नाम की इस बाइक का मॉडल 1972 है और इसका इंजन 175 सीसी का है। यह बाइक वर्तमान में दिल्ली के सौरभी वत्स के पास है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/
4- फिल्म मेरे जीवनसाथी में यूज की गई “फिएट स्पाइडर”
फिल्म “मेरे जीवनसाथी” राजेश खन्ना की सुपर हिट मूवी थी, जो कि 1972 में आई थी। इस मूवी का गाना “चला जाता हूं, किसी की धुन में” में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी इस बार के ऑटो एक्सपो की शान बनी है। इस गाड़ी का मॉडल 1965 है और इसका इंजन 1200 सीसी का है। वर्तमान में यह बाइक बिलारी के सुनील शाही के पास है।
Image Source :http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/
5- फिल्म दीवार में फिल्माई गई गाड़ी “फॉक्सवैगन T2 कॉम्बी वैन”
1975 में आई फिल्म दीवार में फिल्माई गई यह गाड़ी उस समय काफी फेमस हुआ करती थी। इस फिल्म से ही अमिताभ को “एंग्री यंगमैन” की इमेज मिली थी। यह वैन ऑटो की मशहूर जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की थी। इस वैन का मॉडल 1969 था और इसका इंजन 1600 सीसी का था। फिलहाल यह वैन दिल्ली के टीटू धवन के पास है।