सेलेब्रिटी हो, या राजनेता, या मंत्री, फेमस हो जाने के बाद उन्हे कई तरह के ट्रोल से होकर गुजरना पड़ता है। लोग आपको किसी न किसी तरह से भद्दे कमेट्स कर ही देते है। अच्छी बातों में भी नुख्स निकाल ही देते हैं। कुछ लोग इनकी बातों से परेशान हो जाते हैं, तो कुछ इस बात को इग्नोर ही कर देते हैं। पर कुछ लोग ऐसे भी होते है। जो काफी अच्छी तरह से हैंडल करके मुंहतोड़ जबाब भी दे जाते है। जोकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कर दिखाया।
हुआ यह कि स्मृति ईरानी ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की एक सेल्फी पोस्ट की थी। उस सेल्फी को लेकर उनकी बेटी जोइश के क्लासमेट ने उसके लुक्स के बारें में कमेटंबाजी करनी शुरू कर दी।
जिससे उनकी बेटी जोइश उनके दिये गए कमेट्स से काफी परेशान हो गईं। और मम्मी से फोटो ही डिलीट करने को कह दिया। स्मृति ईरानी ने बेटी की फोटो को डिलीट तो कर दिया। साथ ही जोइश के क्लासमेट्स के कमेट्स का एक पोस्ट के जरिए मुंहतोड़ जबाब भी दे डाला।
उन्होंने लिखा-
उन्होनें अपने पोस्ट में लिखकर ये चेतावनी दी- कि मैंने अपनी बेटी की सेल्फी कल डिलीट कर दी, क्योंकि उसे एक बदतमीज लड़के ने उसके लुक्स को लेकर मजाक बनाया था। साथ ही अपने दोस्तों से भी कहा था उसने कि जोइश को इस बारे में ह्यूमिलिएट करें कि वो अपनी मां की इंस्टाग्राम पोस्ट में कैसे लगती है। मेरी बेटी ने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मैं उसकी ये फोटो डिलीट कर दूं। क्योंकि क्लास में लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं।
मैंने भी वही किया, क्योंकि मैं अपनी बेटी को रोते हुए नहीं देख सकती हूं। पर बाद में मुझे रियलाइज हुआ कि ऐसा करने पर मैंने उन बदमाशों को ही सपोर्ट किया है।
तो “मिस्टर झा (कमेंट करने वाला लड़का) मेरी बेटी एक अच्छी स्पोर्ट्स पर्सन है। लिम्का बुक में रिकॉर्ड होल्डर है, कराटे में 2 Nd Dan ब्लैक बेल्ट है और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रोंज मेडल से सम्मानित है। बेहद प्यारी है और काफी खूबसूरत है। उसके बारे में जो कहना है कहिए, वो दोबारा लड़ेगी, वो जोइश ईरानी है और मुझे गर्व है कि मैं उसकी मां हूं।“
स्मृति ईरानी की इस पोस्ट के बाद अब लोग जोइश की खूबसरती की तारीफ कने से नही चूक रहे हैं। और करें भी क्यों न, स्मृति ने दो टूक जबाब जो दिया है।
वैसे स्मृति ईरानी ने एक मां होने के नाते, वही किया जो सही था। क्योंकि आजकल लोग ट्रोल्स का जवाब नही देने उनकी हिम्मत बढ़ा देते है जिससे वो बुरी-बुरी बातें कहकर पतली गली से निकल जाते हैं। जो कि गलत है।
मेरा मानना है कि एक मां होने के साथ हर किसी महिला को ट्रोलर्स के द्वारा किये गए भद्दे कमेंट्स का जबाब जरूर देना चाहिये। और साथ ही हमेशा ध्यान रखें कि सामने वाले बंदे को कुछ भी बोलने देने की छूट नहीं देनी चाहिए।