आज के समय में हर कोई आकर्षित दिखना चाहता है, क्योंकि आकर्षण के कारण ही जीवन से जुड़े कई काम खुद ही बन जाते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सरल उपाय लाए हैं, जिनमें से किसी को भी अपना कर आप अपने व्यक्तित्व को आकर्षित बना सकते हैं। जी हां, आज हम ये उपाय खास तौर पर आपके लिए ही लाएं हैं। आज के दौर में बहुत से लोग इन उपायों को अपना रहें हैं। इन उपायों की सबसे खास बात यह है कि ये सभी उपाय आपके माथे पर लगने वाले तिलक से जुड़े हैं और इनकी सामग्री आपको आपके घर या बाजार में आसानी से मिल जाती है। साथ ही ये उपाय कोई भी कर सकता है, तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
1 – केसर तिलक –
 Image Source:
Image Source:
केसर का प्रयोग बहुत सी वस्तुओं में किया जाता है, यदि आप केसर का तिलक लगा कर घर से बाहर जाएंगे तो लोग आपसे आकर्षित होने लगेंगे।
2- विशेष तिलक –
 Image Source:
Image Source:
इस तिलक के लिए आपको सबसे पहले काली हल्दी, रोली तथा आवलें के रस को लेकर इसकी स्याही बनानी होती है और इस स्याही से तिलक करना होगा। इस तिलक को करने से सभी लोग आपकी ओर आकर्षित होते हैं।
3- गेंदे के फूल का तिलक –
 Image Source:
Image Source:
गेंदे का फूल आसानी से मिल जाता है यदि आप गेंदें के फूल को गंगाजल में पीस कर इस मिश्रण का तिलक करते हैं तो आपकी आकर्षण शक्ति में बहुत ज्यादा वृद्धि होती है।
इस प्रकार से देखा जाए तो ये बेहद सरल उपाय हैं जिनकी सामग्री भी आपको आसानी से मिल जाती है, सबसे बड़ी बात है कि इन उपायों को कोई भी कभी भी कर सकता है तथा ये प्रभावशाली उपाय हैं, तो बनाएं अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली और आकर्षित।
