हिंदी फिल्म का पुराना डायलॉग है “बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।” हम यहां आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं देखा जाये तो यह घटना छोटी ही थी पर इससे भारत को विश्व स्तर पर शर्मिंदा भी होना पड़ सकता था। हालांकि ऐसा तो कुछ नहीं हुआ पर फिर भी इंडियन एयरलाइंस की छवि पर असर तो पड़ा ही।
Image Source: http://static.dnaindia.com/
क्या था मामला —
इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को अहमदाबाद से उड़ान भर कर मुंबई होते हुए लंदन जाना था पर उड़ान भरने से पहले ही विमान को वापस बुला लिया गया क्योंकि कुछ यात्रियों ने एक चूहे को फ्लाइट के अंदर दौड़ते हुआ देखा था। इस घटना के बाद पायलट को विमान वहीं रोकना पड़ा। एक अन्य विमान यात्रियों को उपलब्ध कराना पड़ा, जिससे उड़ान 6 घंटे लेट हो गई। एयर इंडिया का कहना है कि फ्लाइट में चूहे की मौजूदगी की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, पर अपनी सभी 131 उड़ानों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए लौटाना पड़ा। अभी जांच चल रही है।