पिशाच का नाम आपने पहले काफी किस्से कहानियों तथा हॉरर फिल्मों में सुन रखा ही होगा पर क्या आपने असल ज़िन्दगी में पिशाच को देखा है? यदि नही तो आइये आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे पिशाच के बारे में जो पीता था खून और हाल ही में उसको पकड़ लिया गया है। जानकारी के लिए आपको हम यह बता दें की यह पिशाच बहुत ही खतरनाक था और इससे लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया था जिसके कारण बहुत से लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे पर अंत में इसको पकड़ लिया गया। इस पिशाच की बहुत से तस्वीरें आजकल इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। आइये जानते हैं इस पिशाच के बारे में
Image Source:
पिशाच के बारे में पहले भी आपने कई बार सुना होगा पर क्या आपने असल में पिशाच को देखा है? पिशाच शब्द का उल्लेख “हनुमान चालीसा” में भी किया गया है वहां कहा गया है की “भूत-पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे।” इस प्रकार से पिशाच शब्द का उल्लेख काफी पुराने समय से किया जाता रहा है पर वास्तव में आपने कभी पिशाच को नही देखा होगा इसलिए आज हम आपको एक ऐसे पिशाच के बारे में जानकारी दे रहें हैं जो की हाल ही में देखा गया है। इस पिशाच को यूक्रेन में देखा गया है और यह देखने में काफी भयावह दिखता है। कई लोगों ने इस पिशाच को देखने का दावा किया है और उनका कहना है की यह पिशाच अपने दांतों से लोगों तथा पशुओं को पहले बुरी तरह काटता था और उसके बाद में उनका खून चूस लेता था। इस जानवर के विषय में कई लोगों ने पुलिस में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी तथा कुछ समय बाद इस पिशाच को पश्चिमी यूक्रेन के Chernivsti क्षेत्र के Rukshin गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मार दिया गया। बहुत से लोगों का कहना है की यह पिशाच उनके पशुओं का खून पी जाता था एवं मुर्गो तथा खरगोशों के पिंजड़े तोड़कर उनको भी मार डालता था। वर्तमान में इस पिशाच का शरीर डॉक्टरों के पास है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहें हैं की आखिर यह जंतु किस प्रजाति का है।